A description of my image rashtriya news आस्था के नाम पर अरबों का खेल! बुरहानपुर के शिवा बाबा मंदिर में चढ़ावे का हिसाब गायब, ट्रस्ट पर गंभीर आरोप — कलेक्टर कार्यालय में ग्रामीणों का जबरदस्त हंगामा - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

आस्था के नाम पर अरबों का खेल! बुरहानपुर के शिवा बाबा मंदिर में चढ़ावे का हिसाब गायब, ट्रस्ट पर गंभीर आरोप — कलेक्टर कार्यालय में ग्रामीणों का जबरदस्त हंगामा

आस्था के नाम पर अरबों का खेल! बुरहानपुर के शिवा बाबा मंदिर में चढ़ावे का हिसाब गायब, ट्रस्ट पर गंभीर आरोप — कलेक्टर कार्यालय में ग्रामीणों का जबरदस्त हंगामा

बुरहानपुर।
बुरहानपुर जिले के नेपानगर क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध शिवा बाबा मंदिर एक बार फिर गंभीर विवादों में घिर गया है। मंदिर में वर्षों से हो रहे करोड़ों रुपये के नगद चढ़ावे, सोना-चांदी और अन्य दान सामग्री के हिसाब-किताब को लेकर अब ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि शिवा बाबा बंजारा समाज समिति ट्रस्ट द्वारा मंदिर संचालन में भारी अनियमितताएं की जा रही हैं। मंदिर में दान पेटियों से प्राप्त राशि, मेले के दौरान होने वाली आय और दान में मिले बकरे जैसे जीवित पशुओं की न कोई पारदर्शी रसीद, न सार्वजनिक लेखा-जोखा सामने लाया गया।

 दस्तावेज़ों में बड़े खुलासे

ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर को सौंपे गए आवेदन में साफ उल्लेख है कि —
मेले के दौरान 10 से 15 लाख रुपये या उससे अधिक की आय होने के बावजूद कोई आधिकारिक हिसाब प्रस्तुत नहीं किया गया।
दान में मिले जीवित बकरे खुले बाजार में बेचे गए, लेकिन बिक्री का कोई रिकॉर्ड नहीं।
नगद दान, सोना-चांदी और आभूषणों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी, निगरानी समिति और सीलबंद दान पेटी की मांग को नजरअंदाज किया गया।

 कलेक्टर कार्यालय में भारी हंगामा
इन गंभीर आरोपों को लेकर हजारों ग्रामीण कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, जहां जमकर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया गया। ग्रामीणों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जब तक ट्रस्ट अध्यक्ष को हटाया नहीं जाता और निष्पक्ष जांच शुरू नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

 प्रशासन से की गई प्रमुख मांगें
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि —
मंदिर ट्रस्ट की संपूर्ण आर्थिक जांच कराई जाए
मेले और मंदिर संचालन में प्रशासनिक निगरानी समिति बनाई जाए
दान पेटियों को सीलबंद कर ग्रामवासियों की निगरानी में खोला जाए
ट्रस्ट अध्यक्ष को तत्काल पद से हटाया जाए

 आस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं
ग्रामीणों का कहना है कि शिवा बाबा मंदिर उनकी आस्था का केंद्र है, लेकिन आस्था की आड़ में यदि आर्थिक खेल हुआ है तो दोषियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए।

अब बड़ा सवाल यही है
 क्या करोड़ों के चढ़ावे का सच सामने आएगा?

 क्या ट्रस्ट पर गिरेगा प्रशासनिक शिकंजा?
जांच के बाद ही तय होगा कि यह लापरवाही है या आस्था के नाम पर बड़ा घोटाला।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.