क्रेशर के गड्ढे में मिला वृद्धा का शव, सिर-कमर में बंधे थे भारी पत्थर, शरीर पर गहरे चोट के निशान
क्रेशर के गड्ढे में मिला वृद्धा का शव, सिर-कमर में बंधे थे भारी पत्थर, शरीर पर गहरे चोट के निशान
11 दिन बाद सामने आया जघन्य हत्या कांड
नैनपुर- थाना क्षेत्र के अंतर्गत विकासखंड नैनपुर की ग्राम पंचायत खुशीपार के बंजारा टोला में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब 7 जनवरी से लापता वृद्धा हरोती बाई उइके (उम्र लगभग 60 वर्ष) का शव एक क्रेशर के गड्ढे में मिला। मृतिका के सिर और कमर में भारी पत्थर बंधे हुए थे, जबकि शरीर पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं। शव 11 दिन पुराना होने के कारण पूरी तरह क्षत-विक्षत हो चुका था।
मृतिका के दो बेटे नागपुर और नरसिंहपुर में रहते हैं, जबकि दो बेटियां ससुराल में हैं। वह खेत के पास बनी झोपड़ी में दिन बिताकर शाम को घर लौटती थीं। जिस स्थान पर शव मिला है, वह खेत, क्रेशर और झोपड़ी से घिरा हुआ इलाका है।
घटना की सूचना मिलते ही महाराजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही एडीओपी नैनपुर मनीष राज, एसडीओपी मंडला पीयूष मिश्रा, थाना प्रभारी नैनपुर बलदेव मुजाल्दा, थाना प्रभारी महाराजपुर जय सिंह यादव सहित दोनों थानों की टीम मौके पर मौजूद रही। शव को बाहर निकालकर पंचनामा किया गया और पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल मंडला भेजा गया।
जानकारी के अनुसार शव सीमेंट की बोरी में था, सिर बोरी के भीतर और बाकी हिस्सा बाहर दिखाई दे रहा था। बाहर निकालने पर कमर में भी भारी पत्थर बंधा मिला। पुलिस का मानना है कि वृद्धा की हत्या कहीं और कर शव को यहां लाकर पत्थरों से बांधकर गड्ढे में फेंका गया है, ताकि वह पानी में डूबा रहे और ऊपर न आ सके।
गौरतलब है कि गुमशुदगी दर्ज होने के बाद नैनपुर पुलिस जब गांव पहुंची थी, तब गांव में वृद्धा का गमछा मिला था, जो हत्यारे के आसपास के ही होने की ओर इशारा करता है।
सबसे बड़ा सवाल यह है कि वृद्धा की किसी से ऐसी दुश्मनी क्या हो सकती थी? आर्थिक रूप से वह कमजोर थीं और साधारण जीवन जीती थीं। घटना स्थल की स्थिति और मिले सुराग इस ओर इशारा कर रहे हैं कि वारदात को अंजाम देने वाले एक से अधिक लोग हो सकते हैं।
फिलहाल पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। गांव में सन्नाटा है, लोग कुछ कहने की स्थिति में नहीं हैं, लेकिन बहुत कुछ जानते हैं। यह अंधा हत्या कांड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इस जघन्य हत्या का खुलासा होगा।
rashtriya news



कोई टिप्पणी नहीं