A description of my image rashtriya news बुरहानपुर में मौत दौड़ रही सड़कों पर! बिना परमिट और अनफिट बसें चला रहे संचालक, प्रशासन बेखबर - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

बुरहानपुर में मौत दौड़ रही सड़कों पर! बिना परमिट और अनफिट बसें चला रहे संचालक, प्रशासन बेखबर

यात्रियों की जान से खिलवाड़! बुरहानपुर में अनफिट और बिना परमिट बसों का धड़ल्ले से संचालन, जिम्मेदार मौन
पुष्पक बस स्टैंड से रोज हजारों यात्रियों की जिंदगी खतरे में, प्रशासन के भरोसे चल रहा परिवहन विभाग
बुरहानपुर।
बुरहानपुर जिले में यात्रियों की सुरक्षा के साथ गंभीर खिलवाड़ किया जा रहा है। पुष्पक बस स्टैंड से हजारों यात्रियों को ढोने वाली कई बसें बिना परमिट और अनफिट हालत में सड़कों पर दौड़ रही हैं, जिससे किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है। सवाल यह है कि अगर दुर्घटना होती है तो जिम्मेदारी कौन लेगा?
बस मालिकों की मनमानी, प्रशासन को ठेंगा
जिले में कई बस संचालक शासन और प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए अनफिट और बगैर परमिट बसों का संचालन ग्रामीण रूटों पर धड़ल्ले से कर रहे हैं।
बुरहानपुर से नेपानगर, फोपनार, चिल्लारा, शाहपुर, इच्छापुर सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसी बसें खुलेआम दौड़ रही हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी आंख मूंदे बैठे हैं।
चालान काटो और भूल जाओ नीति
परिवहन और यातायात विभाग की कार्यवाही केवल चालान काटने तक सीमित रह गई है। ठोस कार्रवाई कर बसों को जब्त करने या संचालन पर रोक लगाने की बजाय हादसे का इंतजार किया जा रहा है।
हर बार हादसे के बाद अभियान चलाकर केवल उगाही का नया खेल शुरू हो जाता है, जबकि नुकसान हमेशा आम जनता को भुगतना पड़ता है।
प्रभारी के भरोसे आरटीओ विभाग
सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि आरटीओ विभाग प्रभारी के भरोसे चल रहा है और जिम्मेदारी बाबुओं पर छोड़ दी गई है।
यातायात विभाग का कहना है कि समय-समय पर चालानी कार्यवाही की जाती है, लेकिन जब आरटीओ में जवाबदेह अधिकारी ही नहीं हैं तो संयुक्त कार्रवाई कैसे होगी?
सड़क सुरक्षा सप्ताह में भी नियमों की धज्जियां
जब जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह चल रहा है, तब भी बस मालिक नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। सवाल यह है कि क्या जिला प्रशासन किसी बड़े हादसे के बाद ही जागेगा?
कलेक्टर और एसपी से सख्त कार्रवाई की मांग
अब देखना यह होगा कि कलेक्टर और एसपी इस गंभीर मामले को लेकर ठोस कार्रवाई करते हैं या फिर प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है।
यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो किसी भी दिन बड़ा हादसा जिले को दहला सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.