सुरपाठी के जंगल में फांसी पर लटका मिला बुजुर्ग का शव
![]() |
| काल्पनिक चित्रण |
सुरपाठी के जंगल में फांसी पर लटका मिला बुजुर्ग का शव
नैन सिंह मरावी के रूप में हुई शिनाख्त
एक दिन पूर्व ही कान्हा क्षेत्र के जंगल में रेत के नीचे दबा मिला था एक महिला का नर कंकाल
नैनपुर। थाना क्षेत्र खटिया की चौकी टाटरी अंतर्गत सुरपाठी के जंगल में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग का शव फांसी पर लटका मिला है। मृतक की शिनाख्त नैन सिंह मरावी के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार नैन सिंह मरावी करीब दो माह पूर्व घर से जंगल जाने की बात कहकर निकले थे, जिसके बाद वे वापस नहीं लौटे। परिजनों द्वारा इस संबंध में चौकी टाटरी में गुमशुदगी की सूचना भी दर्ज कराई गई थी।
जंगल में शव मिलने की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे, जहां मृतक के कपड़ों के आधार पर पहचान की गई। बताया जा रहा है कि शव कंकाल की स्थिति में था तथा पैरों के हिस्से को जंगली जानवरों ने नोच लिया था। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को कब्जे में लिया है, जिसे पोस्टमार्टम हेतु जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा जाएगा।
गौरतलब है कि इससे एक दिन पूर्व ही कान्हा क्षेत्र के जंगल में रेत के नीचे दबा एक महिला का नर कंकाल भी बरामद हुआ था, जिससे इलाके में सनसनी का माहौल है। पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुटी हुई है।
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं