A description of my image rashtriya news नेपा लिमिटेड में गूंजा युवा जोश, युवा दिवस पर संवाद से लेकर प्रतियोगिता तक दिखी प्रतिभा की चमक - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

नेपा लिमिटेड में गूंजा युवा जोश, युवा दिवस पर संवाद से लेकर प्रतियोगिता तक दिखी प्रतिभा की चमक


नेपा लिमिटेड में युवा दिवस पर संवाद और प्रतियोगिता, प्रतिभागियों को किया सम्मानित...

राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सोमवार को नेपा लिमिटेड के प्रशासनिक भवन स्थित सम्मेलन कक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक वित्त प्रदीप कुमार नाइक ने की। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद केवल भारत के ही नहीं, बल्कि संपूर्ण विश्व के युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं। वर्ष 1893 में शिकागो में विश्व धर्म संसद में दिया गया उनका ऐतिहासिक संबोधन आज भी मानवता, सहिष्णुता और एकता का वैश्विक संदेश देता है। उन्होंने कहा कि विवेकानंद के विचार युवाओं में आत्मविश्वास, अनुशासन, आत्मनिर्भरता और राष्ट्रनिर्माण की चेतना जागृत करते हैं, जो वर्तमान समय में और अधिक प्रासंगिक हो गए हैं। वरिष्ठ प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन ज्ञानेश्वर खैरनार ने कहा कि राष्ट्रीय युवा दिवस केवल एक औपचारिक आयोजन नहीं है, बल्कि यह युवाओं में सकारात्मक दृष्टिकोण, कर्तव्यबोध और सामाजिक उत्तरदायित्व को सुदृढ़ करने का अवसर है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने ज्ञान, कौशल और ऊर्जा को संगठन तथा राष्ट्र के विकास में समर्पित करें।

उप प्रबंधक पावर हाउस स्वतंत्र कुमार कसेरा ने बताया कि अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री जन संवर्धन योजना के अंतर्गत युवाओं के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि योजना के तहत प्रशिक्षण, कौशल विकास, उद्यमिता संवर्धन, वित्तीय साक्षरता, डिजिटल जागरूकता, स्वास्थ्य एवं जीवन कौशल जैसे विषयों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जिससे युवा आत्मनिर्भर बनकर समाज और राष्ट्र के विकास में सक्रिय भूमिका निभा सकें।

जनसंपर्क अधिकारी संदीप ठाकरे ने बताया कि इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद के विचारों पर आधारित राष्ट्रीय युवा दिवस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में वाणिज्य विभाग की सपना दुबे, कार्मिक एवं प्रशासन विभाग के रजत श्रीवास्तव, विधि विभाग की काजोल बुग्गीवाला तथा वाणिज्य विभाग के ईशान व्यास ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उप महाप्रबंधक वाणिज्य एवं कार्य सुरेंद्र मेहता, उप प्रबंधक वाणिज्य सुनील कुमार कुलथे, उप प्रबंधक सतर्कता विजयेंद्र चौधरी, राजेंद्र चौधरी, आशुतोष मिश्रा, सुरेश प्रसाद रघुवंशी, देवेंद्र कुमार पांडेय, रमेश तायड़े, दीपक सिंह ठाकुर, युवराज मोदी, सुनील कुमार राव, देवीदास लोखंडे, मुनीश्वर धीमान, पवन पवार, आदित्य तिवारी, मीना श्रीवास्तव, आंचल पाल, लक्ष्मी मेहताब सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

*कारखाना परिसर में भी युवा दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया*

राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर नेपा लिमिटेड के कारखाना परिसर में मुख्य महाप्रबंधक एवं कारखाना प्रबंधक राम अलागेसन के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद के तेलचित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई। इस अवसर पर अलागेसन ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का जीवन युवाओं के लिए संकल्प, साधना और सेवा का प्रेरक उदाहरण है। उन्होंने कहा कि विवेकानंद का संदेश है कि एक लक्ष्य चुनकर पूरे मनोयोग से उस पर कार्य किया जाए, क्योंकि एकाग्रता ही सफलता का मार्ग है। उन्होंने युवाओं से निर्भीक होकर आगे बढ़ने, अनुशासन अपनाने और संगठन को कर्मभूमि मानकर पूरी निष्ठा से कार्य करने का आह्वान किया। औद्योगिक संरक्षा विभाग के वरिष्ठ परामर्शदाता किशन पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद ने युवाओं को शक्ति, साहस और आत्मअनुशासन का मंत्र दिया है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे कार्यस्थल पर सुरक्षा को केवल नियम नहीं, बल्कि राष्ट्रनिर्माण का दायित्व मानकर अपनाएं। इस अवसर पर नेपा ऑफिसर्स स्टाफ एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र केसरी, प्रबंधक पेपर मशीन केके देशमुख, नेपा मिल श्रमिक संघ अध्यक्ष प्रवीण सोनी, वरिष्ठ परामर्शदाता विद्युत सुमंत कानफाड़े, उप प्रबंधक पावर हाउस सीएन वर्मा, गजानन सिंह यादव, अनीस मंसूरी सहित कई अफसर कर्मी उपस्थित रहे।

संदीप ठाकरे 
जन संपर्क अधिकारी 
नेपा लिमिटेड

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.