A description of my image rashtriya news परीक्षा दी, फिर भी ‘अनुपस्थित’ घोषित! विश्वविद्यालय पर छात्रों से अवैध वसूली का आरोप, राज्यपाल से की शिकायत - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

परीक्षा दी, फिर भी ‘अनुपस्थित’ घोषित! विश्वविद्यालय पर छात्रों से अवैध वसूली का आरोप, राज्यपाल से की शिकायत

परीक्षा दी, फिर भी ‘अनुपस्थित’ घोषित! विश्वविद्यालय पर छात्रों से अवैध वसूली का आरोप, राज्यपाल से की शिकायत
बुरहानपुर।
शासकीय क्रांति सूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय, बुरहानपुर एक बार फिर विवादों में घिर गया है। सेवासदन महाविद्यालय के बीए, बीएससी और बीकॉम संकाय के विद्यार्थियों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षा में विधिवत रूप से भाग लिया, इसके बावजूद परिणाम में उन्हें ‘अनुपस्थित’ दर्शाकर अनुत्तीर्ण कर दिया गया।
छात्रों का आरोप है कि परिणाम सुधारने और ऑनलाइन देखने के नाम पर विश्वविद्यालय द्वारा 177 रुपये शुल्क लिया जा रहा है, जबकि अन्य शासकीय विश्वविद्यालयों में ऐसी कोई फीस नहीं है। इसे विद्यार्थियों के साथ आर्थिक शोषण बताया जा रहा है।
छात्रों ने राज्यपाल, कुलपति और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि पुनर्मूल्यांकन शुल्क समाप्त किया जाए और परीक्षा देने वाले छात्रों को अनुपस्थित न दिखाया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.