A description of my image rashtriya news पिकअप वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, उपचार के दौरान युवक की मौत - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

पिकअप वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, उपचार के दौरान युवक की मौत

 


पिकअप वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, उपचार के दौरान युवक की मौत

नैनपुर।

नैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत इटका–गोंझी सड़क मार्ग एक बार फिर रफ्तार के कहर का गवाह बना, जहाँ पायली टर्निंग के पास तेज़ रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए पहले नैनपुर सिविल अस्पताल और फिर जिला अस्पताल मंडला रेफर किए जाने के बाद उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।



प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान आशीष उइके, निवासी मटियाटोला गोंझी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आशीष अपनी बाइक से जा रहा था, तभी पायली टर्निंग के पास तेज़ रफ्तार पिकअप वाहन ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही आशीष सड़क पर दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए डायल 112 को सूचना दी। मौके पर 112 की टीम पहुँचकर घायल को प्राथमिक सहायता देते हुए सिविल अस्पताल नैनपुर ले गई। युवक की हालत गंभीर होने के चलते डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल मंडला रेफर कर दिया, जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

घटना की खबर फैलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं स्थानीय लोगों में सड़क पर तेज़ रफ्तार वाहनों को लेकर भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। लोगों का कहना है कि इटका–गोंझी मार्ग पर आए दिन तेज़ रफ्तार वाहनों के कारण हादसे हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा।



पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना में शामिल पिकअप वाहन की तलाश शुरू कर दी गई है। वहीं पुलिस द्वारा दुर्घटना के कारणों की जाँच की जा रही है।

इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं—

कब लगेगा रफ्तार पर लगाम और कब सुरक्षित होंगी नैनपुर की सड़कें?

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.