सेवा, संवेदना और समर्पण: ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल ने गांव में लगाया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर
ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 29 जनवरी 2026 गुरुवार को ग्राम पंचायत मांजरोद कला खकनार में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में 50 से अधिक मरीजों ने शिविर का लाभ उठाया।
शिविर में ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल के चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का परामर्श दिया गया।
सभी मरीजों को मौसमी विकारों से बचने एवं सुरक्षित रखने की सलाह दी गई।
सभी मरीजों का नि:शुल्क जनरल चेकअप, ब्लड प्रेशर की जाँच एवं आंखों की जांच की गई।
ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल के संचालक श्री कबीर चौकसे जी के दिशा निर्देशन में,एवं ऑल इज वेल हॉस्पिटल स्टाफ के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया।
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं