एसपी स्वयं उतरे मैदान में- जिलेभर में प्रारंभ हुआ व्यापक हेलमेट चेकिंग अभियान
एसपी स्वयं उतरे मैदान में- जिलेभर में प्रारंभ हुआ व्यापक हेलमेट चेकिंग अभियान
- हेलमेट नियम के पालन के लिए मंडला पुलिस की बड़ी कार्रवाई शुरू
- 27 जनवरी से हेलमेट नियम पर सख्ती- जिलेभर में चेकिंग अभियान
मंडला- पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक मंडला श्री रजत सकलेचा के मार्गदर्शन में मंडला पुलिस द्वारा निरंतर जनवरी माह में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अभियान के अंतर्गत सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने एवं हेलमेट जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है- एसपी श्री सकलेचा द्वारा जिला मुख्यालय थाना कोतवाली क्षेत्र में हेलमेट चेकिंग अभियान का नेतृत्व किया गया- मंडला जिले के समस्त थाना एवं चौकी क्षेत्रों में भी व्यापक हेलमेट चेकिंग अभियान प्रारंभ किया गया है- मंडला पुलिस द्वारा जनवरी माह में जिलेभर में व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया गया- जिसका उद्देश्य नागरिकों को स्वेच्छा से हेलमेट पहनने एवं यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करना था- गरीब एवं आर्थिक रूप से असमर्थ वर्ग के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं- ताकि वे हेलमेट क्रय कर सकें तथा व्यवसायिक सहयोग से हेलमेट की उपलब्धता को भी आसान बनाया गया- मंडला पुलिस द्वारा- 26 जनवरी- 2026 के बाद बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी तथा- 27 जनवरी से विभिन्न थाना क्षेत्रों में प्रतिदिन लगभग एक हजार वाहनों की जांच के लक्ष्य के साथ चेकिंग अभियान प्रारंभ किया गया है-
जागरूकता अभियान के परिणामस्वरूप अनेक व्यक्तियों ने हेलमेट पहनना प्रारंभ कर दिया है- जिले में विभिन्न थाना चौकी क्षेत्रों में मंडला पुलिस द्वारा-920 से अधिक वाहनों को रोका गया- लोगों ने मौके पर ही हेलमेट खरीदकर या घर से मंगाकर पहनना शुरू किया- इसके साथ ही दुकानदारों को अच्छी गुणवत्ता के आईएसआई मार्क के हेलमेट बेचने के निर्देश दिए गए हैं- पूर्व में बाइक एजेंसी से मीटिंग कर बाइक के साथ हेलमेट आवश्यक रूप से देने के लिए निर्देशित किया गया है- आमतौर लोग यह सोचकर हेलमेट नहीं पहनते कि वे पास की दूरी तय कर रहे हैं- जबकि नियमों के अनुसार घर से बाहर निकलते ही हेलमेट पहनना अनिवार्य है- दुर्घटना कभी भी और कहीं भी हो सकती है- जिससे सिर में गंभीर चोट या मृत्यु तक का खतरा रहता है- यद्यपि जनजागरूकता में सुधार हुआ है- फिर भी कुछ लोग अभी नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं- सख्त चेकिंग एवं चालानी कार्रवाई से हेलमेट पहनने की प्रवृत्ति और अधिक बढ़ेगी- सार्वजनिक सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए हेलमेट पहनना अनिवार्य है तथा गरीब वर्ग के लिए इसकी उपलब्धता सुनिश्चित की गई है ताकि कोई भी व्यक्ति आर्थिक कारणों से नियम उल्लंघन न करें
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं