कदमताल में जवान, मंच से विकास का संकल्प: बुरहानपुर में गणतंत्र दिवस समारोह में गूंजा आत्मनिर्भर भारत का संदेश
बुरहानपुर जिले में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह देशभक्ति, अनुशासन और विकास के संकल्प के साथ भव्य रूप से मनाया गया। स्टेडियम ग्राउंड पर आयोजित इस गरिमामय कार्यक्रम में जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को राष्ट्रगान की धुन पर सलामी दी और परेड की सलामी ली।
समारोह में जिले के पुलिस बल, विशेष सशस्त्र बल, होमगार्ड, स्काउट-गाइड एवं एनसीसी कैडेट्स ने कदम से कदम मिलाकर आकर्षक मार्चपास्ट किया। अनुशासन और जोश से भरी परेड ने उपस्थित जनसमूह को गौरवान्वित कर दिया। वहीं स्कूली छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों पर शानदार प्रस्तुतियां देकर पूरे माहौल को राष्ट्रप्रेम से सराबोर कर दिया।
मंत्री तुलसी सिलावट ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश का वाचन करते हुए कहा कि विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत का सपना हम सभी के सामूहिक प्रयासों से साकार होगा। उन्होंने मार्चपास्ट में शामिल सभी जवानों और कैडेट्स से परिचय कर उनका उत्साहवर्धन भी किया।
इस अवसर पर मंत्री सिलावट ने बुरहानपुर जिले को सिंचाई विभाग में 2000 करोड़ रुपये की बड़ी सौगात देने का ऐलान किया। उन्होंने बताया कि जिले में झिरमिटी, नावथा सहित कई बड़े डैमों का निर्माण किया जाएगा, जिससे किसानों को सिंचाई की बेहतर सुविधा मिलेगी और कृषि विकास को नई दिशा मिलेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जल्द ही बुरहानपुर आएंगे और जिले को कई नई विकास योजनाओं की सौगात देंगे।
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समारोह को और भी यादगार बना दिया। अंत में मंत्री तुलसी सिलावट ने देश और प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए एकता, अखंडता और विकास के लिए मिलकर आगे बढ़ने का आह्वान किया।
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं