जिला विकास सलाहकार समिति (व्यापार) में कैलाश चंद जैन को मिली जिम्मेदारी,
जिला विकास सलाहकार समिति (व्यापार) में कैलाश चंद जैन को मिली जिम्मेदारी,
भाजपा ग्रामीण मंडल नैनपुर ने दी बधाई
नैनपुर- माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में गठित जिला विकास सलाहकार समिति (व्यापार), जिला मंडला में कैलाश चंद जैन जी को सदस्य मनोनीत किया गया है। उनके इस मनोनयन पर भाजपा संगठन सहित क्षेत्र में हर्ष और उत्साह का माहौल है।
इस अवसर पर भाजपा ग्रामीण मंडल नैनपुर की ओर से जैन को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गईं। पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने कहा कि श्री कैलाश चंद जैन का अनुभव, व्यापारिक समझ और संगठन के प्रति समर्पण जिले के व्यापारिक विकास को नई दिशा देगा।
भाजपा ग्रामीण मंडल नैनपुर ने विश्वास व्यक्त किया कि श्री जैन अपने दायित्वों का निष्ठा एवं ईमानदारी से निर्वहन करते हुए व्यापारियों की समस्याओं के समाधान और जिले के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं