अतिक्रमण पर बड़ी कार्यवाही, फुटपाथ और सड़क किनारे की दुकानें हटाई गईं
अतिक्रमण पर बड़ी कार्यवाही, फुटपाथ और सड़क किनारे की दुकानें हटाई गईं
🚦 यातायात सुधारने और शहर को व्यवस्थित बनाने कलेक्टर के निर्देश पर संयुक्त टीम ने चलाया अभियान
मंडला . कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देशानुसार और एसडीएम मंडला सोनल सिडाम के मार्गदर्शन में, नगर पालिका मंडला की टीम ने आज बस स्टैंड क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की एक महत्वपूर्ण संयुक्त कार्यवाही की।
इस अभियान में नगर पालिका दल, राजस्व अमला और पुलिस बल संयुक्त रूप से शामिल रहे। टीम ने बस स्टैंड के आस-पास फुटपाथों, सड़क किनारे और सार्वजनिक मार्गों पर किए गए सभी अस्थायी एवं अवैध अतिक्रमणों को हटा दिया।
प्रशासन का यह प्रयास क्षेत्र को सुगम बनाने, यातायात व्यवस्था में सुधार लाने और आम नागरिकों की सुविधा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इस कार्यवाही से शहर को स्वच्छ एवं व्यवस्थित बनाने के लक्ष्य को बल मिला है।
rashtriya news



कोई टिप्पणी नहीं