सोशल मीडिया की पोस्ट देखते ही दौड़े सांसद! गरीब महिला को ब्लड देकर दिखाई इंसानियत की मिसाल।
बुरहानपुर जिले में मानवता की एक अनोखी मिसाल तब देखने को मिली, जब सोशल मीडिया पर ब्लड की जरूरत की एक साधारण-सी पोस्ट ने एक बड़ा काम कर दिखाया। जिले के सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने बिना देर किए पोस्ट देखते ही मौके पर पहुंचकर एक गरीब महिला के लिए खुद अपना ब्लड डोनेट किया।
उनके इस कदम की पूरे जिले में जोरदार चर्चा हो रही है और लोग उनकी इस संवेदनशील पहल की सराहना कर रहे हैं।
जब इस संबंध में सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल से बात की गई, तो उन्होंने बताया
“मुझे सोशल मीडिया पर एक पोस्ट दिखाई दी, जिसमें एक महिला को खून की अत्यधिक आवश्यकता बताई गई थी। मानवता के नाते मैं तुरंत अस्पताल पहुंचा और ब्लड डोनेट किया।”
सांसद ने जनता से अपील करते हुए कहा कि—
“ब्लड डोनेट करने से किसी भी तरह का दुष्प्रभाव नहीं पड़ता, बल्कि शरीर में खून का संचार और बेहतर हो जाता है। आपका एक ब्लड डोनेशन किसी की जिंदगी बचा सकता है।”
उन्होंने सभी लोगों से आगे आकर नियमित रूप से ब्लड डोनेट करने की अपील की।
सांसद पाटिल का यह मानवीय कदम न सिर्फ प्रेरक है, बल्कि समाज के लिए एक मजबूत संदेश भी देता है—
“आपका ब्लड… किसी की जिंदगी!”
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं