A description of my image rashtriya news नैनपुर रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट पर दिनदहाड़े आत्महत्या - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

नैनपुर रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट पर दिनदहाड़े आत्महत्या



नैनपुर रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट पर दिनदहाड़े आत्महत्या


  • 24 घंटे चहल-पहल वाले क्षेत्र में सुबह 11:30 बजे फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या

  • JRP–RPF पुलिस की भूमिका सवालों के घेरे में

  • मृतक की हुई पहचान विष्णु मंडल पश्चिम बंगाल

नैनपुर।

नैनपुर रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट के ठीक सामने दिनदहाड़े हुई आत्महत्या की घटना ने पूरे नगर को झकझोर कर रख दिया है। दिनाक,29/12/2025 लगभग सुबह 11:30 बजे, जब स्टेशन परिसर यात्रियों, दुकानदारों, ऑटो चालकों और आम नागरिकों से भरा रहता है, उसी दौरान एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।

घटना के बाद सबसे बड़ा सवाल यही उठ रहा है कि 24 घंटे सुरक्षा और निगरानी के दावों वाले रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट पर यह सब कैसे हो गया? न JRP को भनक लगी और न ही RPF को—तो आखिर सुरक्षा बल उस वक्त क्या कर रहे थे?

प्रारंभ में मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी, लेकिन तलाशी के दौरान मिले आधार कार्ड से मृतक की पहचान विष्णु मंडल, निवासी पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है। वह नैनपुर कब और किस उद्देश्य से आया था तथा किन परिस्थितियों में उसने यह आत्मघाती कदम उठाया—इस पर फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है।

जब लोगों की नजर मुख्य गेट के सामने लटके शव पर पड़ी, तो स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई की और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया।

पुलिस आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है और स्टेशन परिसर व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि विष्णु मंडल स्टेशन परिसर में कैसे पहुंचा और आत्महत्या से पहले की गतिविधियां क्या थीं।



  • लेकिन सवाल जस का तस है

  • 👉 यदि स्टेशन पर सुरक्षा तैनात थी, तो यह घटना कैसे हुई?

  • 👉 क्या JRP और RPF केवल नाम की तैनाती बनकर रह गई हैं?

  • 👉 भीड़-भाड़ वाले स्थान पर एक व्यक्ति को फांसी लगाने तक का समय कैसे मिल गया?

दिनदहाड़े स्टेशन के मुख्य गेट पर हुई इस घटना ने रेलवे प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के दावों की पोल खोल दी है। आम लोग खुलकर सवाल कर रहे हैं कि जब मुख्य गेट पर यह हाल है, तो यात्रियों की सुरक्षा का भरोसा आखिर कैसे किया जाए?

फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच का दावा कर रही है, लेकिन नैनपुर रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट पर हुई यह घटना सुरक्षा व्यवस्था पर एक बड़ा और गंभीर सवाल छोड़ गई है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.