जलगांव जामोद में गूँजी अदब की आवाज़—ऑल इंडिया अज़ीमो-शान मुशायरे में हजारों की भीड़, मशहूर शायरों ने महफ़िल लूट ली!
शेख शहजाद की रिपोर्ट
बुलढाणा जिले के जलगांव जामोद में हुआ मुशायरा
ज़ेरे इंतेमाम अलफरान एजुकेशन सोसायटी जलगांव जामोद की तरफ से रखा गया एक ऑल इंडिया अजीमो शान मुशायरा हुआ।
जिसमे बहोत दुर दुर से आए हुए मशहूर शायर थे जलगांव जामोद के रानी पार्क के शादी खाने में रखा गया था।
और वहा पर हज़ारों की तादाद में आए हुए लोग थे वहा पर स्कूल के बच्चे भी थे ये मुशायरा स्कूलो के बच्चो के लिए रखा गया था ये मुशायरे में आने वाले शायर जनाब शरीक नायब, डॉ ज़िया परवेज़, सुबेदार फौजी साहब, और बहोत सारे मशहूर व मारूफ शायर थे।
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं