A description of my image rashtriya news कान्हा में दुर्लभ नजारा, पर्यटकों ने देखे 8 बाघ - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

कान्हा में दुर्लभ नजारा, पर्यटकों ने देखे 8 बाघ

 


कान्हा में दुर्लभ नजारा, पर्यटकों ने देखे 8 बाघ 

कान्हा टाइगर रिजर्व में दुर्लभ नजारा, पर्यटकों ने देखे 8 बाघ

  • सरही जोन में दो बाघिनें अपने छह शावकों के साथ आईं सामने
  • वन्यजीव विशेषज्ञ भी हैरान

मंडला . कान्हा टाइगर रिजर्व में रविवार सुबह की सफारी पर्यटकों के लिए यादगार और विशेष बन गई। रिजर्व के सरही जोन में सफारी शुरू होने के मात्र 10 मिनट बाद ही अमाही क्षेत्र में पर्यटकों को एक अत्यंत दुर्लभ दृश्य देखने को मिला, जब दो मादा बाघिनें अपने छह शावकों के साथ एक ही जगह पर मौजूद थीं।

बताया गया कि पर्यटकों को सबसे पहले पहली बाघिन अमाही टाइग्रेसेस अपने चार शावकों के साथ सड़क किनारे दिखाई दी। इससे पर्यटक उत्साहित ही हो रहे थे कि कुछ ही देर बाद पास ही एक अन्य बाघिन भी अपने दो शावकों के साथ नजर आई। इस प्रकार पर्यटकों ने एक ही स्थान पर दो बाघिनों और उनके छह शावकों को देखा। अनुमान है कि इन सभी छह शावकों की उम्र 8 से 10 माह के बीच है।

अत्यंत दुर्लभ दृश्य देख रोमांचित हुए पर्यटक 

वन्यजीव विशेषज्ञों ने एक साथ दो बाघिन के साथ छह शावकों को देखना अत्यंत दुर्लभ बताया है। विशेषज्ञों के अनुसार मादा बाघिनें अपने शावकों की सुरक्षा के प्रति अत्यधिक संवेदनशील होती हैं और सामान्यत: अन्य बाघों या बाघिनों से दूरी बनाए रखती हैं। ऐसे में दो बाघिनों का अपने-अपने शावकों के साथ इतने नजदीक आना, असामान्य और अद्भुत माना जा रहा है। बताया गया कि एक साथ इतने सारे बाघों को देखकर पर्यटक रोमांचित हो उठे। उन्होंने तुरंत अपने कैमरों में इस अविस्मरणीय पल को कैद कर लिया। इन दृश्यों के वीडियो और तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिससे कान्हा टाइगर रिजर्व की प्रसिद्धि और बढ़ गई है।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.