A description of my image rashtriya news बिजली तार चोरी गिरोह का मास्टरमाइंड धराया: 5 थानों–2 जिलों की पुलिस को था जिसकी तलाश, 16 मामलों का शातिर आरोपी मुकेश प्रजापति गिरफ्तार - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

बिजली तार चोरी गिरोह का मास्टरमाइंड धराया: 5 थानों–2 जिलों की पुलिस को था जिसकी तलाश, 16 मामलों का शातिर आरोपी मुकेश प्रजापति गिरफ्तार

बिजली तार चोरी गिरोह का मास्टरमाइंड धराया: 5 थानों–2 जिलों की पुलिस को था जिसकी तलाश, 16 मामलों का शातिर आरोपी मुकेश प्रजापति गिरफ्तार।
थाना नेपानगर अंतर्गत पुलिस चौकी नावरा को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बिजली के एल्यूमिनियम तार चोरी के अंतरजिला गिरोह के मास्टरमाइंड आरोपी मुकेश प्रजापति निवासी पुनासा, जिला खंडवा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लंबे समय से फरार था और उसकी तलाश पाँच थानों व दो जिलों की पुलिस कर रही थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 12 अक्टूबर 2025 को हिवरा नदी पुलिया के पास विद्युत लाइन के 5 सीमेंटेड पोल गिराकर एल्यूमिनियम तार चोरी किए गए थे। वहीं 18 अक्टूबर 2025 को ग्राम साईखेड़ा में सड़क किनारे रखे एल्यूमिनियम तार चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। इन घटनाओं पर थाना नेपानगर में अपराध क्रमांक 458/2025, धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई थी।
विवेचना के दौरान पुलिस चौकी नावरा की टीम ने पहले ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, जिनसे पूछताछ में इस पूरे गिरोह के मास्टरमाइंड के रूप में मुकेश प्रजापति का नाम सामने आया। आरोपी पूर्व में MPEB में आउटसोर्स कर्मचारी रह चुका है और थाना नर्मदानगर का निगरानी बदमाश भी है।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, आरोपी मुकेश के खिलाफ कुल 16 अपराध दर्ज हैं। वर्ष 2015 और 2020 में भी बिजली तार चोरी के मामले दर्ज हो चुके हैं। वर्तमान में उसने गिरोह बनाकर जिला हरदा के सिविल लाइन, कोतवाली हरदा, छिपाबड़ और टिमरनी थाना क्षेत्रों में भी एल्यूमिनियम तार चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। इसके अलावा जिला बुरहानपुर के पुलिस चौकी नावरा (थाना नेपानगर) और पुलिस चौकी देड़तलाई (थाना खकनार) क्षेत्र में भी चोरी की घटनाओं में वह फरार चल रहा था।
पुलिस अधीक्षक श्री देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन एवं एसडीओपी नेपानगर श्री निर्भयसिंह अलावा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नेपानगर निरीक्षक ज्ञानु जासयवाल व चौकी प्रभारी नावरा उप निरीक्षक हेमेन्द्र सिंह चौहान द्वारा विशेष टीम गठित की गई। मुखबिर सूचना के आधार पर लगातार दबिश देकर मात्र दो दिनों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी के कब्जे से चोरी में प्रयुक्त एल्यूमिनियम तार काटने का कटर और रस्सी जप्त की गई है। पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ संगठित अपराध की धाराएं भी बढ़ाई गई हैं। फिलहाल आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है, जिससे अन्य चोरी की घटनाओं का खुलासा होने की संभावना है।
इस उल्लेखनीय कार्रवाई में चौकी प्रभारी नावरा उनि हेमेन्द्र सिंह चौहान, प्रआर संदीप पटेल, प्रआर दीपक राजपूत, प्रआर मातादीन, आर संदीप वानखेड़े, सैनिक सुनील मगरे एवं सायबर सेल के आरक्षक ललित की सराहनीय भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.