आईफ़ोन की ज़िद बनी मौत की वजह, झांसी में 11वीं की छात्रा ने दी जान।
आईफ़ोन की ज़िद बनी मौत की वजह, झांसी में 11वीं की छात्रा ने दी जान।
झांसी में 11वीं कक्षा की एक छात्रा पिछले कई दिनों से अपने परिजनों से iPhone दिलाने की ज़िद कर रही थी। बताया गया है कि उसने अपने पिता से यह भी कहा था कि अगर उसे दो दिन में iPhone नहीं मिला तो “देख लेना।”
उस समय परिजन इसे गंभीर धमकी नहीं समझ पाए।
बताया जा रहा है कि शनिवार को जब माता-पिता काम पर चले गए, उसी दौरान छात्रा ने ज़हर खा लिया।
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं