A description of my image rashtriya news ग्राम बाकड़ी में SIR सर्वे का जायजा! SDM भागीरथ वाखला ने दिए सख्त निर्देश — ‘विशेष गहन पुनरीक्षण-2026’ को बनाएं शीर्ष प्राथमिकता” - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

ग्राम बाकड़ी में SIR सर्वे का जायजा! SDM भागीरथ वाखला ने दिए सख्त निर्देश — ‘विशेष गहन पुनरीक्षण-2026’ को बनाएं शीर्ष प्राथमिकता”

ग्राम बाकड़ी में SIR सर्वे का जायजा! SDM भागीरथ वाखला ने दिए सख्त निर्देश — ‘विशेष गहन पुनरीक्षण-2026’ को बनाएं शीर्ष प्राथमिकता”


एडिटर इन चीफ राजूसिंह राठौड़ 

बुरहानपुर/नेपानगर — जिले में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 के अंतर्गत ग्राम बाकड़ी में SIR मतदान सर्वे का SDM भागीरथ वाखला ने मौके पर पहुंचकर सघन निरीक्षण किया। उन्होंने सर्वे की प्रगति का विस्तृत जायजा लिया और ग्रामीण मतदाताओं से सीधे संवाद भी किया। इस दौरान SDM ने SIR प्रक्रिया की पूरी प्रोसेस, गणना पत्रक जानकारी से लेकर स्कैनिंग तक, संपूर्ण कार्य पर नजर डाली।

SDM भागीरथ वाखला ने现场 मौजूद BLOs को निर्देशित करते हुए स्पष्ट कहा कि —
जिन मतदाताओं को गणना पत्रक भरने में कोई दिक्कत आए, उन्हें पूरी सहायता प्रदान करें।
उन्होंने अधिकारियों और फील्ड कर्मचारियों को लगातार क्षेत्र भ्रमण और प्रभावी कार्य-निष्पादन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।

उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार जिले में 4 नवंबर से डोर-टू-डोर सत्यापन का कार्य जारी है। BLO मतदाताओं के घर-घर जाकर गणना पत्रक भरवा रहे हैं और वर्ष 2003 की मतदाता सूची से मैपिंग कर रहे हैं। पूरे अभियान में अधिकारी और फील्ड स्टाफ गंभीरता और सक्रियता के साथ जुटे हुए हैं।

SDM वाखला का स्पष्ट संदेश —
इस पुनरीक्षण को गुणवत्ता, पारदर्शिता और गति — इन तीनों आधारों पर सर्वोच्च स्तर पर पूरा करें।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.