“2:30 पर हादसा… 4:30 पर पुलिस! देर से मदद — दूधिया में 14 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत”
बुरहानपुर जिले के ग्राम दूधिया में उस समय मातम छा गया, जब कपास बिनने के दौरान खेत में एक 14 वर्षीय मासूम की कुएं में गिरने से मौत हो गई। मृतक आदिल पिता तस्लीम, अपनी मां के साथ खेत पर कपास बिनने गया था। ग्रामीणों ने बताया कि जब आदिल पानी लेने के लिए कुएं के पास पहुँचा, तो संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे कुएं में जा गिरा। खेत में मौजूद उसकी मां की चीख-पुकार सुनकर आसपास के किसान दौड़े, लेकिन तब तक आदिल गहरे पानी में डूब चुका था। प्राप्त जानकारी के अनुसार आदिल को तैरने नहीं आता था, इस वजह से वो पानी से बाहर नहीं आ सका।
गाँव के लोगों का आरोप है कि हादसा दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर हुआ था और इसकी सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को दे दी गई थी। लेकिन चौकाने वाली बात ये है कि मौके पर पुलिस करीब 4 बजकर 30 मिनट पर पहुँची। ग्रामीणों का कहना है कि अगर पुलिस समय पर पहुँचती और गोताखोरों को बुलाती, तो शायद आदिल की जान बच जाती। ग्रामीणों ने इस घटना को प्रशासन की बड़ी लापरवाही बताते हुए सवाल उठाए कि आखिर हर बार गंभीर घटनाओं पर देरी से कार्रवाई क्यों होती है?
गाँव के लोगों का ये भी आरोप है कि इससे पहले भी दरियापुर में इसी तरह का हादसा हुआ था और तब भी पुलिस देरी से पहुँची थी, जिसके कारण एक और मासूम की जान गई थी। इस घटना के बाद पूरा दूधिया गाँव सदमे में है। हर घर में केवल एक ही चर्चा — “अगर समय पर मदद पहुँच जाती, तो आज आदिल ज़िंदा होता।” परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और ग्रामीणों की आँखों में आक्रोश साफ देखा जा सकता है।
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं