A description of my image rashtriya news यादों को सलाम, खेल को प्रणाम: रूपेश पाटिल व संदीप चौधरी की स्मृति में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में जलगांव टीम बनी चैंपियन - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

यादों को सलाम, खेल को प्रणाम: रूपेश पाटिल व संदीप चौधरी की स्मृति में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में जलगांव टीम बनी चैंपियन

स्वर्गीय रूपेश पिता विट्ठल पाटिल और स्वर्गीय संदीप मधुकर चौधरी के स्मृति में भव्य,ओपन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।








बुरहानपुर जिले के ग्राम पातोंडा में स्वर्गीय रूपेश पिता विट्ठल पाटिल के स्मृति में एवं संदीप पिता मधुकर चौधरी के स्मृति में भव्य ओपन कबड्डी प्रतियोगिता का दो दिवसीय आयोजन किया गया जिसमें महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश जिलों से कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए टीमे,आई इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कुल 24,टिमे आई थीऔर उन टीमों ने अपना अपना हुनर और पैत्रों से खेल को रोमांचक बनाया और ग्राम की जनता का मनोरंजन किया उनका मन मोह लिया दूर-दूर से आई, टीमों ने एक दूसरे से कुछ ना कुछ सीख ली इस प्रतियोगिता में जलगांव की टीम ने प्रथम स्थान और द्वितीय स्थान श्री रामलला किड़ा संघ पटोंदा ने प्राप्त किया और तृतीय स्थान चोपड़ा के टीम ने प्राप्त किया।
प्रथम पुरस्कार₹21000 विट्ठल हरि पाटिल के द्वारा दिया गया जलगांव की टीम को 
द्वितीय पुरस्कार 11 000,गोकुल मधुकर चौधरी द्वारा श्री राम लला किड़ा संघ पातोणडा को दिया गया ।
तृतीय पुरस्कार फिरोज उस्मान तड़वी एवं तीनो टीमों को शील्ड रमेश भागवत गुर्जर द्वारा दी गई 
इस कार्यक्रम में दीपक विश्वनाथ महाजन मंडल अध्यक्ष , दीपक ईश्वर महाजन उपसरपंच पटोंदा
किशोर मर्दाने, नितिन मेंबर, धीरज चौधरी आनंद शांताराम महाजन अक्षय महाजन , मोहन महाजन , शुभम महाजन , दीपक विनोद चौधरी जगन सेन , पंकज चौधरी श्री रामलला क्रीड़ा संघ और प्रताप मंडल के सभी सदस्यों की उपस्थिति में कार्यक्रम को संपन्न कराया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.