ताप्ती पुल पर बड़ा हादसा टला: शिकारपुरा पुलिस की सूझबूझ से किन्नर की बची जान
ताप्ती बड़े पुल पर शुक्रवार की शाम एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब लालबाग क्षेत्र में रहने वाली मीनाक्षी किन्नर ने अचानक पुल से छलांग लगा दी। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना शिकारपुरा की टीम तेज़ी से मौके पर पहुंची और बिना एक पल गंवाए बचाव अभियान शुरू किया। पुलिस की मुस्तैदी और त्वरित कार्रवाई के कारण मीनाक्षी की जान सुरक्षित बचाई जा सकी।
बचाव दल का नेतृत्व कर रहे प्रधान आरक्षक शेख जाकिर, जो 112 डायल यूनिट के साथ मौके पर पहुंचे थे, ने अपनी सूझबूझ और बहादुरी से मीनाक्षी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। घटना के दौरान मौके की नाज़ुक स्थिति को देखते हुए पुलिसकर्मियों ने न सिर्फ भीड़ को नियंत्रित किया बल्कि मेडिकल सहायता भी तत्काल उपलब्ध कराई।
बचाव के बाद मीनाक्षी किन्नर को प्राथमिक उपचार के लिए उनके साथी जोया किन्नर की मौजूदगी में जिला अस्पताल रवाना किया गया। चिकित्सकों के अनुसार मीनाक्षी की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। पुलिस घटना के पीछे के कारणों की जांच कर रही है और यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिरकार मीनाक्षी ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया।
स्थानीय नागरिकों ने शिकारपुरा पुलिस और खासतौर पर प्रधान आरक्षक शेख जाकिर की तेज़ कार्रवाई की सराहना की है। यदि पुलिस समय पर ना पहुंचती, तो हालात बेहद गंभीर हो सकते थे। यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि 112 डायल और पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया कितनी महत्वपूर्ण होती है।
ताप्ती पुल पर हुई इस घटना ने शहर में सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं, वहीं पुलिस की तत्परता ने एक जिंदगी को बचाकर मानवता की मिसाल पेश की है।
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं