A description of my image rashtriya news बबैहा पुल से 200 मीटर दूर झाडिय़ों में फंसा मिला चालक धर्मवीर का शव - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

बबैहा पुल से 200 मीटर दूर झाडिय़ों में फंसा मिला चालक धर्मवीर का शव

 


बबैहा पुल से 200 मीटर दूर झाडिय़ों में फंसा मिला चालक धर्मवीर का शव 

  • चार दिन तक एसडीआरएफ टीम करती रही सर्चिंग
  • पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच की शुरू

मंडला . विगत 12 नबंवर बुधवार रात्रि नेशनल हाईवे 30 मार्ग में बबैहा पुल से नदी में एक चांवल से लोड ट्रक गिर गया था। चार दिन बाद रविवार 16 नबंवर को सुबह एसडीआरएफ टीम को सर्चिंग के दौरान पुल से करीब 200 मीटर दूर झाडिय़ों में ट्रक चालक का शव बरामद कर लिया गया। एसडीईआरएफ की टीम पिछले चार दिनों से लगातार नदी में लापता लोगों की तालाश कर रही थी। रविवार को सर्चिंग अभियान के दौरान पुल से कुछ ही दूरी पर पानी में एक शव दिखा, जिसे बाहर निकालकर पहचान की गई। शव की पुष्टि ट्रक चालक धर्मवीर के रूप में हुई है।

जानकारी अनुसार विगत 12 नबंवर बुधवार रात्रि को नेशनल हाईवे-30 मार्ग पर बबैहा पुल से गहरी नदी में गिरे चावल से भरे ट्रक के चालक का शव चार दिन बाद रविवार को बरामद कर लिया गया। एसडीईआरएफ की टीम ने लगातार चार दिनों तक गहन तलाशी अभियान चलाया, जिसके बाद पुल से करीब 200 मीटर दूर झाडिय़ो में फंसा हुआ चालक का शव मिला।

ड्राइवर-कंडेक्टर दोनों की हुई मौत 

बुधवार देर रात हुए इस भीषण हादसे में ट्रक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे नदी में जा गिरा था। ट्रक चालक धर्मवीर की तलाश में एसडीआरएफ की टीम पिछले चार दिनों से नदी में जुटी हुई थी। टीम को रविवार सुबह पुल से कुछ दूरी पर पानी में एक शव दिखाई दिया, जिसे बाहर निकालकर पहचान की गई। शव की पुष्टि ट्रक चालक धर्मवीर के रूप में हुई है। इससे पूर्व शनिवार को दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के कंडेक्टर हरीशंकर कश्यप का शव भी बरामद कर लिया गया था। कंडेक्टर का शव मिलने के बाद ड्राइवर की तलाश के लिए एसडीआरएफ की आठ से अधिक सदस्यों वाली टीम ने दिनभर सर्च ऑपरेशन चलाया था, लेकिन शनिवार को सफलता नहीं मिल पाई थी। रविवार सुबह फिर से तलाशी अभियान शुरू किया गया और इसी दौरान ड्राइवर धर्मवीर का शव बरामद हुआ।

विशाखापत्तनम जा रहा था चावल से भरा ट्रक 

ट्रक मालिक रणवीर सिंह ठाकुर ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रक 10 नवंबर को बुलन्दशहर से चावल लोड कर विशाखापटनम के लिए रवाना हुआ था। ट्रक मालिक रणवीर ने बताया कि 12 नवंबर की रात ट्रक का जीपीएस कनेक्शन अचानक बंद हो गया था, जिसके बाद उन्हें हादसे की जानकारी मिली।

पंचनामा तैयार कर पीएम के लिए भेजा शव 

शव मिलने के बाद पुलिस ने पंचनामा तैयार कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दोनों मृतकों के परिजन पहले ही मंडला पहुंच चुके थे, जिन्हें इसकी सूचना दे दी गई है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि आखिर किस कारण से ट्रक अनियंत्रित होकर पुल से नदी में गिरा। पुलिस ओवरलोडिंग, ड्राइवर की गलती, या तकनीकी खराबी जैसे संभावित कारणों की जांच कर रही है जिससे हादसे की असली वजह सामने आ सके।




कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.