स्मार्ट मीटर - एम पी बी नैनपुर में कार्यशाला का किया गया आयोजन
स्मार्ट मीटर - एम पी बी नैनपुर में कार्यशाला का किया गया आयोजन
नैनपुर - विद्युत विभाग के उपसंभाग नैनपुर कार्यालय में उपस्थित सम्माननीय जनप्रतिनिधियों एवं नगर पालिका परिषद नैनपुर अध्यक्ष कृष्णा पंजवानी जी के समक्ष स्मार्ट मीटर पर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चाएं हुई जिसमें स्मार्ट मीटर के लगने पर उससे होने वाले विभिन्न लाभों की पारदर्शिता पर प्रकाश डाला गया।
होने वाले लाभ :
- 1. समय पर सही रीडिंग का बिल उपभोक्ताओं को प्राप्त होगा।
- 2. स्मार्ट मीटर ऐप के जरिए होने वाली खपत की समीक्षा आप खुद ही प्रत्येक दिन, हफ्ते तथा हर महीने के खपत को देख पाएंगे ।
- 3. बिलों में होने वाली त्रुटियों से छुटकारा मिलेगा।
- 5. सप्लाई बाधित होने पर स्मार्ट मीटर के जरिए तत्काल जानकारी विद्युत विभाग को प्राप्त होगी जिससे जल्द ही सुधार कार्य किया जा सकेगा।
- 6. ऊर्जा संरक्षण की जागरूकता बढ़ेगी और उपभोक्ता अपनी खपत को स्वयं नियंत्रित कर पाएंगे 100 एवं 150 यूनिट का स्लैब उपभोक्ताओं को रीडिंग नियंत्रित कर सब्सिडी का लाभ उठा पाएंगे।
अन्य बिंदु जिसमें जनप्रतिनिधियों को शंका थी वो यह कि स्मार्ट मीटर नॉर्मल मीटर से ज्यादा तेज चलता है उसके लिए जिस किसी उपभोक्ता को स्मार्ट मीटर द्वारा होने वाली खपत पर संदेह हो तो स्मार्ट मीटर के साथ साथ आपके पुराने मीटर को सीरीज में लगाया जाएगा एवं आपकी संतुष्टि उपरांत ही पुराने मीटर को हटाया जाएगा।
कार्यशाला के समय ऑफिस में लगे मीटर के साथ स्मार्ट मीटर को भी लाइन में रख कर चेक किया गया और ऑफिस में चल रहे उपकरणों के भार को स्मार्ट मीटर में दर्ज होने वाले भार से मिलाया गया जो कि एक जैसा आया ।
 rashtriya news
rashtriya news 
    
 



कोई टिप्पणी नहीं