आईसेक्ट कौशल विकास यात्रा का नैनपुर में भव्य स्वागत
आईसेक्ट कौशल विकास यात्रा का नैनपुर में भव्य स्वागत
नैनपुर - आईसेक्ट कौशल विकास यात्रा का नैनपुर में भव्य स्वागत हुआ। यह यात्रा रविंद्र नाथ टैगोर विश्वविद्यालय भोपाल से मान्यता प्राप्त अधिकृत सेंटर ग्लोटेक कंप्यूटर सेंटर में पहुंची। यात्रा संचालक प्रमोद निंबालकर ने छात्र-छात्राओं को कौशल विकास यात्रा के उद्देश्य से अवगत कराया।
यात्रा के दौरान, आईसेक्ट के प्रतिनिधियों ने एआई, आईसीआर जैसी भविष्य की तकनीकी से संबंधित जानकारी और डेमो प्रशिक्षण सामग्री प्रदान की। आईसेक्ट के रीजनल मैनेजर निशांत श्रीवास्तव के निर्देशानुसार, यह यात्रा नैनपुर में पहुंची। आईसेक्ट के प्रतिनिधि श्री वेद प्रकाश परोहा और सचिन पाठक ने सभी छात्र-छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी।
यात्रा का मुख्य उद्देश्य युवाओं को भविष्य की तकनीकी से जोड़ने, रोजगार उन्मुखी शिक्षा उपलब्ध कराने और भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में एक ठोस पहल है। कार्यक्रम के अंत में, ग्लोटेक कंप्यूटर के संचालक श्री प्रमोद निंबालकर ने आईसेक्ट और अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
 rashtriya news
rashtriya news 
    
 

कोई टिप्पणी नहीं