A description of my image rashtriya news नैनपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की फजीहत - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

नैनपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की फजीहत

 


नैनपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की फजीहत 

  • नैनपुर स्टेशन पर प्लेटफॉर्म बढ़ाने की जनमांग तेज
  • मालगाडिय़ों के कारण यात्री ट्रेनें आउटर पर खड़ी रहने को मजबूर

नैनपुर. नैनपुर रेलवे स्टेशन पर यात्री गाडिय़ों की संख्या में इजाफे के साथ ही रेल यात्रियों की असुविधा भी निरंतर बढ़ती जा रही है। अचानक और निरन्तर हो रहे प्लेटफॉर्म परिवर्तन के कारण यात्री अक्सर परेशान होते देखे जाते हैं। खासकर तब जब गाड़ी आने के ठीक पहले उनके प्लेटफॉर्म में बदलाव कर दिया जाता है, जिससे यात्रियों को भारी मशक्कत करनी पड़ती है।

बताया गया कि हाल ही में गोंदिया से चलकर नैनपुर आने वाली मेमू ट्रेन के समय भी इसी तरह का वाक्या सामने आया। यात्री निर्धारित प्लेटफॉर्म पर गाड़ी का इंतजार कर रहे थे, लेकिन ट्रेन आने से ठीक पहले प्लेटफॉर्म बदलने की सूचना प्रसारित की गई। इसके बाद यात्रियों को प्लेटफॉर्म एक से दो नंबर तक जाने के लिए रेलवे के लंबे पुल से होकर जाना पड़ा।

वृद्ध, बच्चे होते है परेशान 

अचानक प्लेटफार्म बदलने के कारण यात्रियों के लिए बड़ी परेशानी का सबब बनता है। प्लेटफॉर्म बदलने के बाद पुल पर चढऩा और उतरना एक काफी दुस्साहस का काम हो जाता है, खासकर वृद्धों, बच्चों और भारी सामान लेकर चलने वाले यात्रियों के लिए। ट्रेन पकडऩे की जल्दी और सीट पाने की जद्दोजहद इस परेशानी को और बढ़ा देती है। अचानक हुए परिवर्तन के कारण जल्दबाजी में किसी दुर्घटना का अंदेशा भी बना रहता है।

आउटर पर खड़ी रहती हैं यात्री गाडिय़ां 

असुविधा की यह हालत अक्सर सुबह के समय होती है, जब गोंदिया, छिंदवाड़ा और जबलपुर से आने वाली गाडिय़ों का समय लगभग आगे पीछे रहता है। एक अन्य बड़ी समस्या यह है कि छिंदवाड़ा से नैनपुर आने वाली यात्री गाड़ी को कभी-कभी तो आधे-आधे घंटे तक आउटर पर रोक कर रखा जाता है। इसका मुख्य कारण यह है कि यदि प्लेटफॉर्म पर इसी समय कोई मालगाड़ी खड़ी हो तो यात्री ट्रेन के लिए प्लेटफॉर्म खाली ही नहीं मिल पाता।

जनता की मांग, बढ़ेप्लेटफॉर्मों की संख्या 

बढ़ती गाडिय़ों की संख्या और यात्रियों की सुविधाओं को मद्देनजर रखते हुए अब नैनपुर में प्लेटफॉर्मों की संख्या में इजाफा करने की जन मांग की जा रही है। साथ ही, प्लेटफॉर्म पर लगे डिस्प्ले बोर्ड में अभी केवल प्लेटफॉर्म नंबर ही दिखाई देता है। रेल प्रशासन से अपेक्षा है कि यदि यात्री गाडिय़ों के कोच संख्या का डिस्प्ले भी शुरू कर दिया जाए, तो यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी। आमजनों की अपेक्षा है कि रेल प्रशासन इस जन-बाबद कार्यवाही कर नैनपुर प्लेटफॉर्म में सुविधाओं की बेहतरी के लिए जल्द कार्य शुरू करेगा।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.