"बुरहानपुर पुलिस की सटीक घेराबंदी, बिहार से मुंबई तक फैले हथियार गिरोह पर लगा शिकंजा"
जिला बुरहानपुर
अंतर्राज्यीय अवैध हथियार तस्कर के विरुद्ध थाना लालबाग की प्रभावी कार्यवाही।
आरोपी के कब्जे से 01 हस्तनिर्मित पिस्टल मय मैग्जीन, 09 जिंदा राउण्ड कीमती 30000 रुपए।
पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री आशुतोष बागरी द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अवैध हथियार निर्माण, क्रय-विक्रय, परिवहन करने वाले आरोपियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है ।
पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश, नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल के मार्गदर्शन में थाना लालबाग पुलिस को अंतर्राज्यीय अवैध हथियार तस्कर को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है ।
दिनांक 03/09/2025 को थाना लालबाग पर मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अवैध हथियार खरीदकर रेल्वे स्टेशन बुरहानपुर से जाने वाला है मुखबिर सूचना से वरिष्ठ अधिकारीयो के संज्ञान मे जानकारी देकर थाना प्रभारी अमित सिंह जादौन के द्वारा तत्काल टीम गठित कर रवाना की गई जो टीम के द्वारा थाना लालबाग के सामने यात्री प्रतिक्षालय पर मुखबिर के बताए हुलिये के व्यक्ति के इंतजार करते सिंधीबस्ती की ओर से एक व्यक्ति मुखबिर के बताए हुलिये के समान मिलता जुलता बारीश में भीगते हुए रेल्वे स्टेशन की ओर आते दिखाई दिया जिसे पंचानो की मदद से घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को रोका व नाम पता पुछते उसने अपना नाम श्याम पिता माधवसिंह गेहलोत उम्र 40 वर्ष जाति राजपूत निवासी ग्राम हनुमान नगर तह. मधुवनी थाना मधुबनी जिला मधुबनी बिहार हाल मुकाम मकान नम्बर 201 गाडगे नगर शंकर मंदिर के पास अम्बरनाथ वेस्ट थाना अम्बरनाथ तहसील उल्लासनगर जिला ठाणे मुम्बई का रहना बताया जिसके पीठ पर टंगे काले रंग के बैग को फोर्स की सहायता से पंचानो के समक्ष तलाशी लेते उक्त बैग के अंदर 01 देशी हस्तनिर्मित पिस्टल मय मैग्जीन के एवं एक प्लास्टिक की पन्नी मे 09 जिंदा राउण्ड मिले जिसे आरोपी श्याम सिंग के कब्जे से विधिवत जप्ती कर आरोपी को गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध थाना लालबाग पर अपराध क्रमांक 233/25 धारा 25(1-b)(a) आयुध अधिनियम का कायम किया गया।आरोपी को माननीय न्यायालय पेश कर आरोपी को पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया। वर्तमान मे प्रकरण की विवेचना जारी है जिसमे अन्य आरोपी गणो के बढ़ने की सम्भावना है।
*गिरफ्तार आरोपी* - *श्याम पिता माधवसिंह गेहलोत उम्र 40 वर्ष जाति राजपूत निवासी ग्राम हनुमान नगर तह. मधुवनी थाना मधुबनी जिला मधुबनी बिहार हाल मुकाम मकान नम्बर 201 गाडगे नगर शंकर मंदिर के पास अम्बरनाथ वेस्ट थाना अम्बरनाथ तहसील उल्लासनगर जिला ठाणे मुम्बई*
*जप्त मश्रुका*
01 देशी पिस्टल कीमती 20,000/- रुपए, 09 जिंदा राउण्ड कीमती 4500/- रुपए व एक वीवो कम्पनी का मोबाईल कीमती 5500/- रुपए कुल मश्रुका कीमती 30,000/- रुपए
*महत्वपूर्ण भूमिका*–
थाना प्रभारी लालबाग अमित सिंह जादौन, उनि जयपाल सिंह राठौर, कार्य. सउनि अमित हनोतिया, कार्य.प्र. आर. 372 भरत देशमुख, कार्य.प्र. आर. 441 अजय वारुले, आर. 506 शैलेन्द्र शर्मा, आर. महेश प्रजापति की सराहनीय भूमिका रही।
कोई टिप्पणी नहीं