A description of my image rashtriya news उन्नत चिकित्सा सुविधा से क्षेत्र के लोगों को मिलेगा स्वास्थ्य लाभ - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

उन्नत चिकित्सा सुविधा से क्षेत्र के लोगों को मिलेगा स्वास्थ्य लाभ

 



उन्नत चिकित्सा सुविधा से क्षेत्र के लोगों को मिलेगा स्वास्थ्य लाभ - श्रीमती उइके


  • नैनपुर सिविल अस्पताल को मिली 3 नई सुविधाएँ


  • केबिनेट मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने किया शुभारंभ

  नैनपुर -  नैनपुर सिविल अस्पताल में गुरूवार से 3 नई स्वास्थ्य सेवाओं की शुरूआत की गई। सिविल अस्पताल में हाई डिपेंडेंसी यूनिट, बाल गहन चिकित्सा इकाई तथा डायलिसिस यूनिट का लोकार्पण किया गया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने इन सेवाओं का शुभारंभ किया। 

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों की यह बहुप्रतीक्षित मांगे थी। नैनपुर सिविल अस्पताल में इस तरह की सेवाएं उपलब्ध होने से न केवल नैनपुर बल्कि पड़ोसी जिले बालाघाट एवं सिवनी के नैनपुर से लगे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भी लाभ मिलेगा। जिससे लोगों को मंडला तथा अन्य जिला स्तरीय नगरों में चिकित्सा के लिए जाने की जरूरत कम होगी। उन्होंने कहा कि नैनपुर के 13 ऐसे मरीज हैं जिन्हें डायलिसिस की जरूरत पड़ती है, उन्हें इस कार्य के लिए बार-बार मंडला जिला चिकित्सालय जाना पड़ता था। नैनपुर सिविल अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा मिलने से ऐसे मरीजों की समस्याओं का अंत होगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य ही सबसे बड़ी पूंजी है। हमारे लोग कैसे स्वस्थ रहें ? उन्हें कैसे अच्छी चिकित्सा सुविधा मिले ? इस विषय में प्रधानमंत्री हमेशा चिंतित रहते हैं इसीलिए उन्होंने आयुष्मान कार्ड की शुरूआत की थी जिससे लोगों को 5 लाख रूपए तक के निःशुल्क इलाज की सुविधा मिलती है। उन्होंने कहा कि बाल गहन चिकित्सा इकाई तथा हाई डिपेंडेंसी यूनिट की आज से ही सेवाएं प्रारंभ की गई हैं। जबकि डायलिसिस की सुविधा अगले 4-5 दिनों में प्रारंभ कर दी जायेगी। 

              इससे पूर्व सिविल अस्पताल पहुंचकर मंत्री श्रीमती उइके ने कन्यापूजन किया। इसके पश्चात नगर के युवा समाजसेवियों द्वारा किए जा रहे रक्तदान का अवलोकन किया। सिविल अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंच से युवा रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। साथ ही मिशन नेत्र ज्योति अभियान अंतर्गत 5 हितग्राहियों को सांकेतिक रूप से चश्मों का वितरण भी किया गया। मंत्री श्रीमती उइके ने चिकित्सालय परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत पौधा भी लगाया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संजय कुशराम, पूर्व विधायक श्री देवसिंह सैयाम, नगरपालिका परिषद अध्यक्ष मंडला श्री विनोद कछवाहा, नगरपालिका परिषद नैनपुर अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा पंजवानी, जनपद पंचायत नैनपुर के अध्यक्ष श्रीमती ओमवती उइके, नगरपालिका परिषद नैनपुर की उपाध्यक्ष श्रीमती संजूलता वैष्णव, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती जाग्रति उइके, कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, एसडीएम नैनपुर श्री आशुतोष ठाकुर, सिविल सर्जन डॉ. विजय धुर्वे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डीजे मोहंती, बीएमओ डॉ. राजीव चावला सहित संबंधित उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.