A description of my image rashtriya news केला किसानों का ऐलान – समर्थन मूल्य न मिला तो बुरहानपुर में उठेगा तूफान, मंडी सचिव का होगा घेराव!” - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

केला किसानों का ऐलान – समर्थन मूल्य न मिला तो बुरहानपुर में उठेगा तूफान, मंडी सचिव का होगा घेराव!”


केला किसानों का ऐलान – समर्थन मूल्य न मिला तो बुरहानपुर में उठेगा तूफान, मंडी सचिव का होगा घेराव!”




बुरहानपुर जिले के हजारों केला किसान अब खामोश नहीं रहेंगे। समर्थन मूल्य को लेकर किसानों में जबरदस्त आक्रोश फैल गया है। उचित दाम न मिलने से लाखों का नुकसान हो चुका है, और पहले से ही वायरस की मार झेल रही फसलें बर्बाद हो रही हैं। ऐसे में किसानों ने अब संघर्ष का बिगुल फूंक दिया है।

शनिवार शाम 5 बजे नावरा के माता दी मंदिर पर सैकड़ों किसान एकत्र हुए और आगामी आंदोलन की रणनीति बनाई। किसान नेता भास्कर महाजन ने साफ शब्दों में कहा – “यदि हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो हम उग्र आंदोलन करेंगे और मंडी सचिव का घेराव कर शासन प्रशासन को मजबूर करेंगे।
किसानों ने सवाल उठाया कि पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में केले की फसल के उचित दाम मिल रहे हैं, तो हमारे साथ ऐसा भेदभाव क्यों? किसान मोहन पाटिल ने चेतावनी दी – “अगर प्रशासन ने अभी भी ध्यान नहीं दिया तो यह आंदोलन पूरे जिले में फैल जाएगा। अब किसानों का धैर्य जवाब दे चुका है।
यह स्पष्ट संदेश है – अब समर्थन मूल्य के बिना किसानों की आवाज दबाई नहीं जाएगी। प्रशासन के लिए यह अंतिम चेतावनी है। आने वाले दिनों में बुरहानपुर से उठने वाला यह आंदोलन पूरे प्रदेश में किसानों की शक्ति का नया उदाहरण बनेगा।

हम आपको इस आंदोलन से जुड़े हर बड़े अपडेट समय पर देंगे। बने रहिए हमारे साथ!

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.