लोक अदालत में हुआ समस्याओं का निराकरण
लोक अदालत में हुआ समस्याओं का निराकरण
नैनपुर - माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं माननीय मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा माननीय अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडला के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 13 सितम्बर 2025 को न्यायालय परिसर नैनपुर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया।
- लोक अदालत का शुभारंभ माँ सरस्वती जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। उक्त कार्यक्रम माननीय श्री विवेकानंद त्रिवेदी चतुर्थ जिला न्यायाधीश श्रृंख्ला न्यायालय नैनपुर एवं माननीय आदिल अहमद खान न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी/अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति नैनपुर की उपस्थिति में किया गया। उक्त आयोजित कार्यक्रम में सुनील तिवारी अध्यक्ष तहसील अधिवक्ता संघ नैनपुर सहित समस्त संघ के सम्मानीय पदाधिकारीगण, वरिष्ठ/कनिष्ठ अधिवक्तागण खण्डपीठ सदस्य उपस्थित रहे। साथ ही तहसील नैनपुर अंतर्गत बैंक एवं नगरपालिका नैनपुर के अधिकारी / कर्मचारीगणों के साथ-साथ समस्त न्यायालयीन कर्मचारीगण एवं पक्षकारगण उपस्थित रहे।
उक्त नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण हेतु न्यायालय परिसर नैनपुर में दो खण्डपीठ का गठन किया गया जिसमें खठित खण्डपीठ क्रमांक 21 पीठासीन अधिकारी माननीय विवेकानंद त्रिवेदी चतुर्थ जिला न्यायाधीश श्रृंख्ला न्यायालय नैनपुर की न्यायालय में कुल 09 प्रकरणों का निराकरण कर 220121 रूपये की अवार्ड राशि पारित कर 23 व्यक्तियों को लाभांवित किया गया। साथ ही खण्डपीठ क्रमांक 22 पीठासीन अधिकारी माननीय आदिल अहमद खान व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड नैनपुर की न्यायालय में कुल 30 प्रकरणों का निराकरण कर 91 व्यक्तियों को लाभांवित किया गया साथ ही उक्त खण्डपीठ में 60 प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण कर 331407 (तीन लाख इक्तीस हजार चार सौ सात रूपये) की बकाया राशि बसूली की जाकर 60 लोगों को लाभांवित किया गया।
rashtriya news


कोई टिप्पणी नहीं