आरडीपीजी कॉलेज मंडला को लगातार तीसरी बार पराजित कर नैनपुर महाविद्यालय बना विजेता
आरडीपीजी कॉलेज मंडला को लगातार तीसरी बार पराजित कर नैनपुर महाविद्यालय बना विजेता
नैनपुर - जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय स्नातक महाविद्यालय निवास में आयोजित किया गया प्रतियोगिता में सात टीमों ने सहभागिता दी जिसमें नैनपुर महाविद्यालय ने सेमीफाइनल में बम्हनी बंजर महाविद्यालय को 32-7 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया फाइनल का मुकाबला लगातार 3 वर्षों से बीआरडीपीजी कॉलेज मंडला विरोध नैनपुर महाविद्यालय के साथ खेला गया जिसमें नैनपुर महाविद्यालय ने फाइनल में आर डी पीजी कॉलेज मंडला को स्कोर 30-12 से 18 अंकों के भारी अंतराल से पराजित कर लगातार तीसरी बार विजेता होने का गौरव प्राप्त किया प्राचार्य डॉ जी सी मेश्राम डॉ ज्योति सिंह क्रीड़ा प्रभारी डॉ आर एस धुर्वे ,क्रीड़ा अधिकारी डॉ रवि यादव एवं महाविद्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों ने विजेता कप्तान संदीप कुमार अहके ,राजेन्द्र वरकड़े ,विमल उइके गहमान, मने सिंह ,इरफान, ताहर उइके ,मुनिम साहु, पवन, परमानंद रवि ,स्वराज खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की। प्रतियोगिता में विशेष खिलाड़ी के पुरस्कार ताहर उईके को दिया गया
rashtriya news


कोई टिप्पणी नहीं