बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति नैनपुर की आमसभा सम्पन्न
बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति नैनपुर की आमसभा सम्पन्न
नैनपुर- प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी अपने निर्धारित कार्यक्रमानुसार बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति (बी. पैक्स) नैनपुर पं.क.360 की वार्षिक साधारण आम वार्ड क्रमांक 11 के मंगल भवन में आयोजित की गई। आमसभा में वरिष्ठ कृषक रामू सिरसाम, हरी सिंह ठाकुर , केशरी पटेल, रधुराज पटेल, अवनीश ठाकुर, नीरज झिरिया, रवि ठाकुर, वीरन पटेल, राजेन्द्र ठाकुर , समिति प्रशासन श्रीमति संगीता भोजक, प्रबंधक संतकुमार चन्देला, लेखापाल रामजी कछवाहा, विद्याप्रसाद श्रीधर, प्रकाश ठाकुर, जगदीश साहू, निश्चय चौरसिया, मुकेश हरदहा , राम प्रसाद भांवरें, अनिल पटेल, सचिन तेकाम, नरेश महलवशी, गोविंद साहू
सहित बड़ी संख्या में कृषकों की उपस्थिति रही। सर्व प्रथम मां सरस्वती जी, मां लक्ष्मी जी एंव बलदाउ के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया गया। तत्पश्चात सभी उपस्थित कृषकों का तिलक बंदन कर स्वागत किया गया। अपने निर्धारित कार्यक्रमानुसार प्रबंधक संतकुमार चन्देला के द्वारा वर्ष 2024-25 में आयोजित की गई प्रबंधकारिणी द्वारा लिये गये निर्णयो का अनमोदन किया गया। वर्ष 2024-25 की आय-व्यय, लाभ-हानि एवं स्थिति विवरण पत्रक प्रस्तुत किया गया जिसे उपस्थित कृषकों द्वारा स्वीकृत प्रदान की गई। साथ ही आगामी वर्ष 2025- 2026 का अनुमानित आय व्यय प्रस्तुत किया।
वर्ष 2023-24 के आडिट नोट का अनुमोदन किया गया। इसके पश्चात प्रशासन श्रीमति संगीता भोजक की अनुमति से कृषकों द्वारा बीमा से सम्बंधित उपस्थित अधिकारी से चर्चा की गई तथा बिमा राशि न मिल पाने की शिकायत भी दर्ज कराई गई।
रसायनिक खाद बीज एंव कीटनाशक दवा समय पर न उपलब्ध हो पाने पर कृषकों ने अपना रोष व्यक्त किया। निर्धारित आमसभा में सूचना पश्चात कृषि विभाग, डीएमओ नागरिक आपूर्ति, सहायक पंजियक की उपस्थिति न होने पर उपस्थित कृषकों द्वारा निंदा प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर कलेक्टर मंडला एंव मध्यप्रदेश शासन को भेजने कहा गया।
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं