जीवन दायनी बना आयुष्मान आरोग्यमंदिर (आयुष) अस्पताल
जीवन दायनी बना आयुष्मान आरोग्यमंदिर (आयुष) अस्पताल
नैनपुर - नैनपुर से लगे ग्राम पंचायत धनौरा मे स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल याने आयुष्मान आरोग्यमंदिर (आयुष) जो की अपनी एक अलग पहचान बनाए हुए हैं। वहां पदस्थ डॉक्टर और स्टाफ लगातार गरीबों के बीच अपनी सेवाएं दे रहे हैं। आयुष्मान आरोग्यमंदिर में आयुर्वेदिक इलाज तो होता है साथ ही प्राकृतिक जड़ी बूटियों को गार्डन मैं लगाकर जिंदा रखा गया है। जहां पुराने से पुराने रोगों का इलाज किया जाता है। यहां देखा गया की गरीब और सब जगह से हारा व्यक्ति पहुंचता है। और पूरा स्टाफ अपनी सेवाएं दे रहा हे। जबकि यह अस्पताल शहर से लगभग पांच किलोमीटर दूर स्थित हे। जहां डॉक्टर नीता भलावी अपनी लगातार सेवाएं दे रही हैं और प्राकृतिक जड़ी बूटियों को गार्डन मैं लगा कर उनकी जानकारी लोगों को देती हैं
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं