महाविद्यालय में हिन्दी दिवस कार्यक्रम का आयोजन
महाविद्यालय में हिन्दी दिवस कार्यक्रम का आयोजन
- हिंदी भाषा के महत्व एवं स्वरूप पर डाला गया प्रकाश
- निबंध पोस्टर एवं भाषण विधाओं में छात्र छात्राओं ने की प्रतिभागिता
नैनपुर- शासकीय स्नातक महाविद्यालय नैनपुर में हिन्दी दिवस के अवसर पर हिन्दी विभाग एवं स्वामी विवेकानंद मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत व्याख्यान आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्राचार्य डा जी सी मेश्राम द्वारा की गई। प्राचार्य एवं उपस्थित स्टाफ द्वारा मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीपदान कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। संस्था कार्यरत शैक्षणिक स्टाफ से डॉ जयसिंह उर्वेति, डॉ ज्योति सिंह, डॉ गिरवर राजपूत, डॉ प्रियंका चक्रवर्ती एवं डॉ कुलभूषण रजक द्वारा अपने व्याख्यानों से हिंदी भाषा के महत्व एवं स्वरूप पर प्रकाश डाला गया । राहुल विश्वकर्मा द्वारा हिंदी गीत प्रस्तुत किया गया। बी ए प्रथम वर्ष की छात्रा रश्मि उईके एवं नंदिनी झरिया द्वारा कार्यक्रम में भाषण प्रस्तुत किया गया। महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत पूर्व से ही हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न विधाओं में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। जिसमें निबंध पोस्टर एवं भाषण विधाओं में छात्र छात्राओं ने प्रतिभागिता की है। निबंध लेखन विधा में रमीना पड़वार, रवीना साहू , करिश्मा साहू, अंजली झरिया, रश्मि उईके, नंदनी झरिया आदि छात्राओं ने प्रतिभागिता की। पोस्टर निर्माण में देविका राजपूत, अर्पिता विश्वकर्मा एवं नंदनी झरिया ने भाग लिया। इसके साथ भाषण विधा में भी रश्मि उईके एवं नंदिनी झारिया प्रतिभागी बनी।जिनके प्रमाण पत्र आज हिंदी दिवस के अवसर पर प्राचार्य द्वारा छात्र छात्राओं को प्रदान किए गए। कार्यक्रम के समापन में स्वामी विवेकानंद मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी देवप्रकाश उईके ने अपने संबोधन में मातृभाषा हिंदी के गौरवपूर्ण इतिहास एवं उसके वर्तमान समय में महत्व एवं उपयोगिता पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन बी ए प्रथम वर्ष की छात्रा रश्मि उईके एवं नंदिनी झरिया ने किया।
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं