बिलासपुर जॉन के महाप्रबंधक का हुआ नैनपुर नगर आगमन
बिलासपुर जॉन के महाप्रबंधक का हुआ नैनपुर नगर आगमन
- अचानक हुई बारिश ने मंडला फोर्ट की खोली पोल
- मंडला, नैनपुर में रेल सुविधाओं का किया निरीक्षण, जनप्रतिनिधियों और रेलकर्मियों की सुनी समस्याएं
- बिलासपुर जोन के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने किया मंडला, नैनपुर स्टेशन का दौरा
- अचानक हुई बारिश ने मंडला फोर्ट की खोली पोल, टपकने लगा पानी

नैनपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने नैनपुर रेलवे स्टेशन और मंडला फोर्ट का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्यों का बारीकी से जायजा लिया और यात्री सुविधाओं की समीक्षा की। महाप्रबंधक के आगमन पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया और अपनी मांगें रखीं। इस दौरान स्थानीय प्रतिनिधियों ने नैनपुर में पिटलाइन और एक ओवरब्रिज के निर्माण की मांग की जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। महाप्रबंधक ने सभी मांगों को ध्यानपूर्वक सुना और रेलवे के विकास कार्यों के लिए समर्थन व्यक्त किया। महाप्रबंधक ने नैनपुर और मंडला स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं का जिसमें ऑनलाइन टिकट बुकिंग, ट्रेनों की समय-सारिणी और प्रतीक्षालय और शौचालयों जैसी सुविधाएं भी निरीक्षण किया।


- जानकारी अनुसार अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत नैनपुर रेलवे स्टेशन और मंडला फोर्ट में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण महाप्रबंधक तरुण प्रकाश द्वारा किया गया। योजना के तहत स्टेशन पर 22 करोड़ रुपए की लागत से विकास कार्य किए जा रहे हैं। इनमें प्लेटफॉर्म का उन्नयन, गुड्स शेड का निर्माण और स्टेशन का सौंदर्यीकरण शामिल है। महाप्रबंधक ने बताया कि अधिकतर काम पूरे हो चुके हैं और शेष बचा हुआ कार्य आगामी तीन माह में पूर्ण हो जाएगा। उन्होंने बताया कि यात्री सुविधाओं में सुधार के लिए नए वेटिंग रूम और शौचालयों का भी निर्माण किया गया है। मंडला फोर्ट स्टेशन के निरीक्षण के दौरान अचानक हुई बारिश ने मंडला स्टेशन की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी। स्टेशन में जगह-जगह पानी टपक रहा था और पूरे परिसर में पानी फैल गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए महाप्रबंधक ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल सुधार कार्य के निर्देश दिए।


रेलकर्मी के परिजनों ने बताई अपनी व्यथा
निरीक्षण के दौरान नैनपुर रेलकर्मियों के परिजनों ने महाप्रबंधक तरुण प्रकाश के सामने अपनी समस्याओं को खुलकर रखा। उन्होंने बताया कि नैनपुर और नागपुर डिविजन के अधिकारी बार-बार शिकायत करने के बाद भी उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। परिजनों ने महाप्रबंधक को सीधे उन वार्डों में ले जाकर वास्तविक स्थिति से अवगत कराया जो रेलवे की सीमा में आते हैं। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में पीने के पानी की गंभीर समस्या है और खुले सेप्टिक टैंक दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे हैं। महाप्रबंधक ने स्वयं जाकर देखा कि किस तरह से रेलकर्मी और उनके परिवार दयनीय स्थिति में रहने को मजबूर हैं। उन्होंने देखा कि कई घरों की हालत जर्जर है और खुले सेप्टिक टैंकों से बदबू आ रही है। परिस्थिति की गंभीरता को देखते हुए महाप्रबंधक ने तत्काल आवश्यक सुधार कार्य के निर्देश दिए।


rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं