पुष्पा भाऊ और पोथाराजू डांसर ने बढ़ाया श्री गणेश विसर्जन में आकर्षण
पुष्पा भाऊ और पोथाराजू डांसर ने बढ़ाया श्री गणेश विसर्जन में आकर्षण
- धूमधाम से निकली उदय चौक के राजा की विदाई यात्रा
- मंडला में गणेशोत्सव का समापन, दूर-दराज से आए श्रद्धालु


मंडला . मंडला शहर का प्रतिष्ठित गणेशोत्सव उदय चौक के राजा का सोमवार शाम को भव्य विसर्जन यात्रा के साथ समाप्त हुआ। इस 17 वें वर्ष के आयोजन में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। शोभायात्रा में दिल्ली के पुष्पा भाऊ (निशांत कुमार) और हैदराबाद के पोथाराजू डांसर विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। पुष्पा भाऊ की शक्ल फिल्म पुष्पा के अभिनेता अल्लू अर्जुन से बहुत मिलती है, जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा।



बताया गया कि उदय चौक से शुरू हुई यह शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरी। गलियों में श्रद्धालुओं की इतनी भीड़ थी कि कई जगहों पर वाहनों को रास्ता बदलना पड़ा। यात्रा में महाराष्ट्र के ढोल-ताशा, मुंबई के जोगेश्वरी बीट्स, जबलपुर के डुल-डुल, गौर और घोड़ा जैसे वाद्य दलों और नर्तकों ने शानदार प्रदर्शन किया। इनके साथ स्केटिंग रंगोली, कलर स्मोक और फायर शो जैसी कलाओं ने भी समारोह में चार चाँद लगा दिए।


बताया गया कि गणेशोत्सव समिति ने पंडाल को आकर्षक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। पूरे उत्सव के दौरान दूर-दूर से श्रद्धालु उदय चौक के राजा के दर्शन और पूजन के लिए आते रहे, जिससे यह गणेशोत्सव पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया। शांति और यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल पूरी यात्रा के दौरान मुस्तैद रहा। अंत में नावघाट के कुंड में पूरी श्रद्धा के साथ भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन किया गया।


rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं