राज्यपाल मंगूभाई पटेल दो दिवसीय दौरे पर पहुँचे मंडला
राज्यपाल मंगूभाई पटेल दो दिवसीय दौरे पर पहुँचे मंडला
- राज्यपाल ने नैनपुर विकासखंड के ग्राम चिरईडोंगरी में निर्माणाधीन सी एम राइस स्कूल का किया निरीक्षण
- बच्चो से किया संवाद एवम ग्राम अमाही में पिछड़ी जनजाति के परिवारों से मिले
मंडला- नैनपुर - राज्यपाल ने मंडला के सर्किट हाउस से नैनपुर विकासखंड के ग्राम अमाही का दौरा किया। इस दौरान वे विशेष पिछड़ी जनजाति के परिवारों से मिले, जो पीएम जनमन योजना के तहत बने आवासों में रहते हैं। राज्यपाल ने एक नए पीएम जनमन आवास में गृहप्रवेश कार्यक्रम में भी भाग लिया। इसके अलावा, वे अमाही ग्राम के माध्यमिक शाला ग्राउंड में आयोजित सभा में आमजन से संवाद किए । उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज पूरे विश्व में नाम कमा रहा है, ऐसी ऐसी योजनाएं संचालित की जिससे समस्त देशवासी लाभान्वित हो रहे हैं । आप लोगों को विदित हो कि पहले कैसी स्थिति थी और अब कैसी स्थिति है, जनमन योजना से लेकर के प्रधानमंत्री आवास योजना आयुष्मान कार्ड योजना वृद्धावस्था पेंशन लाडली बहना योजना आज देश खुशहाल है, मुझे भी उनके साथ काम करने का अवसर मिला मैं भी उनके साथ काम किया है,
राज्यपाल ने विशेष पिछड़ी जनजाति के परिवारों से मुलाकात की और उनके आवासों का अवलोकन किया।इस तरह के दौरे से राज्यपाल को ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं और जरूरतों को समझने में मदद मिलती है और वे आवश्यक कदम उठा सकते हैं ।
सांदीपनी स्कूल चिरईडोंगरी में आयोजित हुई राज्यपाल की पाठशाला
राज्यपाल मंगू भाई पटेल दोपहर सांदीपनी स्कूल चिरईडोंगरी पहुंचे। यहां राज्यपाल ने अलग अंदाज में बच्चों की पाठशाला लगाई। राज्यपाल को अपने विद्यालय की कक्षा में पाकर छात्र-छात्राओं को प्रसन्नता हुई। उन्होंने बच्चों से आत्मीय चर्चा करते हुए उनके नाम माता-पिता का नाम पूछ कर परिचय प्राप्त किया। इसके बाद पाठशाला की तरह सामान्य ज्ञान के प्रश्न कर खुली चर्चा की। वही इसके पहले निर्माण एजेंसी के अधिकारियों एवं स्कूल के स्टाफ ने यहां उनका स्वागत करते हुए मैप के जरिए भवन निर्माण की जानकारी से उन्हें विस्तार से अवगत कराया।
rashtriya news






कोई टिप्पणी नहीं