न्याय के लिए उमड़ा जनसैलाब, जस्टिस फॉर शिल्पा के गूंजे नारे
न्याय के लिए उमड़ा जनसैलाब, जस्टिस फॉर शिल्पा के गूंजे नारे
न्याय के लिए उमड़ा जनसैलाब, जस्टिस फॉर शिल्पा के नारे गूंजे
- निवास और पिपरिया में कैंडल मार्च, दोषियों पर कार्रवाई की मांग
मंडला . एकलव्य स्कूल की छात्रा शिल्पा मरावी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर निवास और पिपरिया में नागरिकों और युवाओं ने कैंडल मार्च और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। यह मार्च राम मंदिर निवास से शुरू होकर राजा शंकर शाह कुंवर रघुनाथ शाह तिराहा तक पहुंचा, जहाँ बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों ने हिस्सा लिया।

इस दौरान लोगों ने जस्टिस फॉर शिल्पा और शिल्पा को न्याय दो, दोषियों पर कार्रवाई हो जैसे नारे लगाए। सभी ने शिल्पा के परिवार को उचित न्याय दिलाने की बात कही और इस घटना को सिर्फ एक बच्ची की मौत नहीं, बल्कि पूरे सिस्टम की लापरवाही का नतीजा बताया। लोगों ने सवाल उठाया कि क्या यह मामला सिर्फ विभागीय जांच तक सीमित रहेगा या इसकी उच्च स्तरीय जांच भी होगी।

ग्राम पिपरिया में भी श्रद्धांजलि
ग्राम पिपरिया के बस स्टैंड पर भी लोगों ने कैंडल जलाकर शिल्पा को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान दो मिनट का मौन रखा गया। मौजूद लोगों ने शिल्पा की मौत को लापरवाही का परिणाम बताते हुए दोषियों के खिलाफ निष्पक्ष और कठोर कार्रवाई की मांग की।
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं