एसबीआई ने स्वतंत्रता दिवस पर मेधावी छात्रों को दिया तकनीकी तोहफ़ा
एसबीआई ने स्वतंत्रता दिवस पर मेधावी छात्रों को दिया तकनीकी तोहफ़ा
- लैपटॉप और बैग पाकर बच्चों में उत्साह, बोले – पढ़ाई के सपनों को मिलेगी नई उड़ान
मंडला - स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) क्षेत्रीय कार्यालय मंडला ने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के अंतर्गत एक प्रेरणादायक पहल करते हुए समाज के कमजोर एवं पिछड़े वर्ग के मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप और बैग वितरण किया गया। यह कार्यक्रम क्षेत्रीय प्रबंधक श्री आनंद कुमार के मार्गदर्शन में, मुख्य प्रबंधक श्री आशीष मित्तल एवं श्री सुनील कुमार सरस की उपस्थिति में बड़े ही गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान बैंक परिसर में स्वतंत्रता दिवस की उमंग और बच्चों के चेहरों पर मुस्कान का अनूठा संगम देखने को मिला।
इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक श्री आशीष मित्तल ने कहा शिक्षा में निवेश ही वह असली पूंजी है जिससे समाज का भविष्य सुरक्षित होता है। हमें गर्व है कि हम इन बच्चों के सपनों को साकार करने में अपनी भूमिका निभा पा रहे हैं।
वहीं, मुख्य प्रबंधक श्री सुनील कुमार सरस ने कहा हम चाहते हैं कि ये बच्चे तकनीक से जुड़कर अपनी पढ़ाई को नए स्तर पर ले जाएँ और आने वाले समय की चुनौतियों का डटकर सामना करें।"
प्रबंधक (मानव संसाधन) श्री मुकेश कुमार झा ने मेधावी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा शिक्षा ही वह चाबी है जो जीवन में हर दरवाज़ा खोल सकती है। तकनीक के इस दौर में लैपटॉप आपके सपनों को पंख देने का माध्यम बनेगा। मेहनत, अनुशासन और समर्पण से आप हर लक्ष्य हासिल कर सकते हैं। एसबीआई आपके इस सफ़र में हमेशा साथ रहेगा।"
समाज में योगदान की परंपरा
भारतीय स्टेट बैंक सिर्फ बैंकिंग सेवाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि वर्षों से समाज के उत्थान और जरूरतमंदों की मदद के लिए अनेक कार्य करता आ रहा है। बैंक कभी जरूरतमंदों के लिए रक्तदान शिविर आयोजित करता है, कभी स्कूली बच्चों को साइकिल प्रदान करता है, तो कभी तकनीकी उपकरणों का वितरण कर उन्हें समय के साथ कदम मिलाने का अवसर देता है।
इन बच्चों को किया गया पुरस्कृत
लैपटॉप एवं बैग प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं जिनमें अंजना उईके, निर्जला वरकड़े, सांझ मसूरकर, शुभम पंचेश्वर, अंबिका तिवारी, सोनम इनवाती एवं देवेंद्र नेताम शामिल है। लैपटॉप पाकर बच्चे अत्यंत खुश नजर आए। उन्होंने एसबीआई बैंक की सराहना करते हुए बच्चों ने कहा यह हमारे लिए केवल एक मशीन नहीं, बल्कि सपनों को साकार करने का साधन है। अब हम डिजिटल पढ़ाई में पीछे नहीं रहेंगे और इस भरोसे को बनाए रखने के लिए पूरी मेहनत करेंगे।"
एसबीआई के इन स्टाफ की रही भूमिका
इस अवसर पर एसबीआई अवॉर्ड स्टाफ यूनियन के क्षेत्रीय सचिव नीरज चौरसिया, एसबीआई एसटी-एससी वेलफेयर एसोसिएशन के क्षेत्रीय सचिव राकेश तेकाम, संगठन सचिव घासीरावन पोरते, कमलेश पदम, आशीष चौरसिया, हिमांशु मिश्रा, हिमानी रावत, राघवेंद्र राव, पर्व श्रीवास्तव, लक्ष्मण राव, भूमिका कुलस्ते, अर्पणा, बसंता सहित क्षेत्रीय कार्यालय कटरा के अनेक स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं