A description of my image rashtriya news छात्रावास में वृक्षारोपण कर बच्चों से रूबरू हुए सांसद और कैबिनेट मंत्री - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

छात्रावास में वृक्षारोपण कर बच्चों से रूबरू हुए सांसद और कैबिनेट मंत्री



छात्रावास में वृक्षारोपण कर बच्चों से रूबरू हुए सांसद  और कैबिनेट मंत्री


नैनपुर- नैनपुर में छात्रावास के रहवासी छात्र-छात्राओं से मंत्री सम्पतिया उईके और सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने संवाद किया। जहां छात्रावास की छात्राओं के द्वारा स्वागत में पारंपरिक  सेला नृत्य कर सभी अतिथियों का मन मोह लिया। विद्यार्थियों से उनके शिक्षा अध्ययन और छात्रावास में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। उत्कृष्ट सीनियर बालक बालिका छात्रावास का निरीक्षण भी किया। नपा अध्यक्ष कृष्णा पंजवानी, एसडीएम आशुतोष ठाकुर, बीईओ सुभास चतुर्वेदी मौजूद थे। सुविधाओं में आवश्यक सुधार और बच्चो के बेहतर शिक्षा अध्ययन के जरूरी निर्देश भी दिए। दसवीं-बारहवीं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले होनहारों को प्रशस्ति पत्र और मैडल से सम्मानित किया।



जिसमें मोहित तेकाम, नितेश उईके, मोहनी परते, संचिता झारिया, महिमा यादव प्रोत्साहित किए गए। बालिकाओं ने बाढ़ में पानी आ जाने से होने वाली असुविधा के प्रति ध्यान आकर्षित कराया । शैला नृत्य पर मंत्री ने 2100 रुपए के नगद पुरस्कार से बालिकाओं को नवाजा। सांसद ने कुछ सामान्य ज्ञान के प्रश्न भी किये। छात्रवास अधीक्षक राकेश मरावी, प्रतिभा कुशराम और प्रेम परस्ते ने आभार जताया।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.