A description of my image rashtriya news "त्योहारों पर बुरहानपुर पुलिस का सख्त पहरा – सुरक्षा इंतज़ाम फुलप्रूफ! - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

"त्योहारों पर बुरहानपुर पुलिस का सख्त पहरा – सुरक्षा इंतज़ाम फुलप्रूफ!

बुरहानपुर पुलिस



आगामी त्योहारों के चलते बुरहानपुर पुलिस अलर्ट त्योहारों के पूर्व चाक-चौबंद व्यवस्था।*

त्योहार के चलते सार्वजनिक स्थानों, चौराहों व धार्मिक स्थलों पर पुलिस की सक्रिय उपस्थिति।

पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में शाम के समय की जा रही है सतत फुट पेट्रोलिंग।*
 
विशेष रूप से बाजारों और मुख्य चौराहों पर यातायात नियंत्रण हेतु विशेष बैरिकेडिंग की गई।*

*त्योहारो के चलते भीड़ भाड़ एवं मुख्य बाजार में थ्री व्हीलर, फोर व्हीलर, वाहनों की नो एंट्री कि गई।*

*किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक सूचना फैलाने वालों पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई।*

*जुलूस मार्गों पर पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे व ड्रोन कैमरों से निगरानी व्यवस्था कार्य पूर्ण।*

*संवेदनशील स्थलों, चौराहो में, मेला व्यवस्था में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई।*

पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री आशुतोष बागरी द्वारा आगामी त्योहारों में सुरक्षा व्यव्स्था को दृष्टिगत रखते हुए समस्त थाना प्रभारियों को आगामी त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने एवं त्योहार के पूर्व में की जाने वाली तैयारी करने हेतु निर्देशित किया गया था।

निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतरसिंह कनेश नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल के मार्गदर्शन समस्त थाना प्रभारी द्वारा अपने अपने क्षेत्र में त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने एवं त्योहार के पूर्व में की जाने वाली तैयारी पूर्ण की गई।

*आगामी त्योहारों के चलते सार्वजनिक स्थानों,चौराहों व धार्मिक स्थलों पर पुलिस की फिक्स पैकेट व्यवस्था की गई।*

.*बाजारों और मुख्य चौराहों पर यातायात नियंत्रण हेतु विशेष बैरिकेडिंग व्यवस्था की गई।*

*त्योहार के चलते भीड़ भाड़ एवं मुख्य बाजार में थ्री व्हीलर,फोर व्हीलर,वाहनों की नो एंट्री व्यवस्था की गई।*

*जुलूस मार्गों पर पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे व ड्रोन कैमरों से निगरानी व्यवस्था की गई।*

.*किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक सूचना फैलाने वालों पर कड़ी निगरानी रखने हेतु इंटेलिजेंस टीम व्यवस्था की गई।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.