ताप्ती किनारे पुलिस की दबिश… झाड़ियों से निकली 60 लीटर जहरीली शराब, आरोपी गिरफ्तार
बुरहानपुर पुलिस
अवैध शराब विक्रय करने वालो के विरुद्ध थाना नेपानगर की प्रभावी कार्यवाही।*
थाना नेपानगर व्दारा कार्यवाही करते 60 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 12000 रूपये की जप्त।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, बुरहानपुर श्री आशुतोष बागरी, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं एसडीओपी नेपानगर श्री निर्भय सिंह अलावा द्वारा अवैध गतिविधियों के संबंध में कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये थे।
निर्देशों के पालन में थाना नेपानगर पर प्र आर 428 हिम्मत सिंह हमराह कार्य, प्र. आर. क्र. 74 नवलसिंह एवं आर. 430 मुकेश अलावे के बीट भ्रमण के दौरान ताप्ती नदी के पुलिया पास जरिये मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम देवरी फाटा से ग्राम लिंगा के आम रोड़ के बीच में शिवनाला के पास, बांस के झाड़ के पास एक व्यक्ति अवैध कच्ची हाथ भट्टी महुआ शराब लेकर खड़ा है। सूचना पर विश्वास कर मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान के पास पहुंचे झाड़ियों के आड़ से छुपकर देखा एवं सुना तो बांस के झाड़ के पास किसी के होने की आहट सुनाई दी जिसे घेराबंदी कर पकड़ा पकड़े गए व्यक्ति से नाम पता पूछते उसने अपना नाम प्रकाश पिता मंगल सिंह उर्फ मोहन सिंह भिलाला आयु 32 वर्ष निवासी ग्राम लिंगा कहो ना बताया एवं उसके कब्जे से 15-15 लीटर क्षमता की प्लास्टिक की बनी चार केन मिलीं, जिसमें 60 लीटर कच्ची हाथ भट्टी महुआ शराब भरी होना पाया गया जिसे जंगल से तरफ से बनाकर लाना बताया गया उक्त शराब बनाने, लेकर जानें, कब्जे में रखने एवं बेचने के संबंध में कोई भी वैध लाइसेंस नहीं होना बताया।आरोपी के विरूद्ध थाना नेपानगर पर अपराध क्रमांक
380/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । आरोपी से उक्त शराब के संबंध में पुछताछ की जा रही है ।
गिरफ्तार आरोपी
प्रकाश पिता मंगल सिंह उर्फ मोहन सिंह भिलाला आयु 32 वर्ष निवासी ग्राम लिंगा थाना नेपानगर
जप्ति
अवैध कच्ची महुआ शराब कुल 60 लीटर कीमती 12000 रूपये की जप्त की गई।
महत्वपूर्ण भूमिका* थाना प्रभारी निरीक्षक ज्ञानु जायसवाल, प्र आर 428 हिम्मत सिंह, प्र आर 74 नवल सिंह, आर 430 मुकेश की सराहनीय भूमिका रही।
कोई टिप्पणी नहीं