नैनपुर बाजार में चोर सक्रिय पैशन धारी महिला से बारह हजार रुपए किए पार
नैनपुर बाजार में चोर सक्रिय पैशन धारी महिला से बारह हजार रुपए किए पार
नैनपुर - रक्षाबंधन तीज त्यौहार के मध्यनजर बाजारों में भीड़ बढ़ गई है। भीड़ भाड़ होने के चलते चोरी और जेब काटने की घटना घटित हो रही है। नगर में चोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे है देखा जाता रहा है कि हर त्योहार में इस तरह की घटना घटित होती है। पुलिस प्रशासन को खास तौर पर बाजार के दिन भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में चौकसी बढ़ानी पड़ेगी हाल ही में बुधवार के दिन लीला बाई नामक महिला का पर्स जिसमें रखे हुए 12000 व बैंक पासबुक चोरी हो गए। जिसकी रिपोर्ट महिला के द्वारा पुलिस थाने में दर्ज की गई महिला के द्वारा बताया गया कि किसी अनजान महिला के द्वारा यह कृत्य किया गया है। पीड़ित महिला को जिन महिलाओं पर शक है वह महिला अपरिचित है। उक्त पीड़ित महिला पेंशनधारी है वह बैंक से पेंशन निकाल कर सब्जी लेने बाजार गई हुई थी। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा उचित कदम उठाया जाना चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं