नशे से दूरी है जरूरी" के समापन दिवस पर नैनपुर पुलिस ने दिलाई शपथ
नशे से दूरी है जरूरी" के समापन दिवस पर नैनपुर पुलिस ने दिलाई शपथ
नैनपुर- मध्यप्रदेश पुलिस विभाग द्वारा दिनांक 15 से 30 जुलाई तक “नशे से दूरी है जरूरी” विशेष पखवाड़ा जन-जागरूकता अभियान के रूप में आयोजित किया गया। इस अभियान का उद्देश्य समाज को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराना तथा व्यापक जनभागीदारी से नशामुक्त वातावरण का निर्माण करना रहा।जिसके अंतर्गत नैनपुर क्षेत्र के गांव, स्कूल व कॉलेज में पुलिस एवं प्रशासनिक टीम द्वारा पहुंच कर बच्चों, युवाओं एवं नागरिकों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी गई। बुधवार को अभियान के समापन दिवस पर शाम 4.30 बजे नगर के वार्ड नं 14 स्थित एफ सी आई गोदाम में आये हुए किसानों को नैनपुर पुलिस द्वारा नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। एवम थाना नैनपुर में शाम 7 बजे गणना के बाद थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दा द्वारा अपने स्टाफ के सभी अधीनस्थ कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई। मध्यप्रदेश पुलिस “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान को सफल बनाने हेतु हरसंभव प्रयास निरंतर जारी रखेगी।थाना प्रभारी बल्देव सिंह मुजाल्दा के द्वारा बताया गया कि सुनते हे उन्हीं की जुबानी।
कोई टिप्पणी नहीं