"जनता त्रस्त, हादसों से हाहाकार – प्रशासन मौन, ठेकेदारों पर संरक्षण का आरोप, नेता अजय रघुवंशी
तीन मौतों ओर गणेश प्रतिमाओं के खंडित होने पर भी नही जाग रहा प्रशासन.....
................ *रघुवंशी*
बुरहानपुर।
*कल रात्रि को गणेश जी की प्रतिमा ले जाते वक्त फिर एक हादसा हुआ,जिसमे दो युवा घायल हो गए,किन्तु इतने सारे हादसों के बावजूद भी प्रशासन की नींद नही खुल रही है।बल्कि वह निकम्मे नेताओ के इशारे पर कोई कार्यवाही करना ही नही चाहता।पूरे बुरहानपुर की सड़कों की स्थिति खराब है,सुधार के नाम पर लीपापोती के अलावा कुछ नही हो रहा, इन गड्डो के कारण जहाँ तीन मौत हुई वही कई सारी गणेश जी की प्रतिमा स्थापना से पहले ही विसर्जन करना पड़ी,किन्तु ताज्जुब इस बात का है कि हमारे जनप्रतिनिधियों के कान पर तो खैर जूं तक नही रेंग रही किन्तु अधिकारी भी पता नही क्यों उनकी कठपुतली बन कर गूंगे बहरे बने बैठे है।आज तक कोई ठोस कार्यवाही उक्त मामले में नही की जा रही,।*
*उक्त आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता अजयसिंह रघुवंशी ने प्रशासन के अधिकारियों पर प्रश्न खड़े कर कहा कि गणेश जी की स्थापना के पूर्व से लेकर आज तक नगर की जनता में भारी आक्रोश पनप रहा है,इस कारण तीन युवा बच्चो की मौत हुई,कई प्रतिमा खंडित हुई किन्तु प्रशासन भाजपा नेताओं के इशारे पर हर मामले की लीपापोती में लगा है और भाजपाई ठेकेदारों को बचाने में लगा है।*
*श्री रघुवंशी ने कहा कि बड़ी मूर्ति बनाने पर मूर्तिकार पर प्रकरण दर्ज हुआ,यहाँ तक कि ट्रेक्टर चालक पर भी प्रकरण दर्ज हुए लेकिन मजाल की किसी भी सड़क के ठेकेदार या पेंच वर्क करने वाले पर कोई प्रकरण दर्ज हुआ हो,क्या कारण है कि इनको बचाया जा रहा है,क्या केवल ये ठेकेदार भाजपाई है इसलिए या सांसद और विधायक के चेले है इसलिए..?*
श्री रघुवंशी ने मांग की है कि सड़के जो खुदी है वह ठेकेदारों की लालच में खुदी, अगर पेंचवर्क में ढिलाई की गई तो केवल वे नेताओ के चमचे है इसलिये अतः इन पर फ़ौरन प्रकरण दर्ज हो।
*श्री रघुवंशी ने शासन,प्रशासन को आगाह करते हुए कहा कि विसर्जन से पूर्व उन तमाम रास्तो के गड्ढे आदि में सुधार कर लेवे जिनसे प्रतिमाओं का विसर्जन होना है,किन्तु इस के बाद भी कोई बड़ा हादसा होता है तो उसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।*
कोई टिप्पणी नहीं