A description of my image rashtriya news 🕊️ अनमोल स्मृतियों के दीप में सदैव जीवित रहेंगे स्वर्गीय इंजीनियर जितेंद्र जोहरसिंह पवार 🕊️ - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

🕊️ अनमोल स्मृतियों के दीप में सदैव जीवित रहेंगे स्वर्गीय इंजीनियर जितेंद्र जोहरसिंह पवार 🕊️


═══════════════════════════════════════════════
        🕊️ श्रद्धांजलि 🕊️
═══════════════════════════════════════════════

     स्वर्गीय इंजीनियर  
     जितेंद्र जोहरसिंह पवार  
              (दसवीं पुण्यतिथि)

आज उनकी पुण्यतिथि पर पूरा परिवार उन्हें  
गहन भावनाओं के साथ स्मरण कर रहा है।  

पवार जी का जीवन केवल एक सफल इंजीनियर  
तक सीमित नहीं रहा, बल्कि वे स्नेह, आदर्श  
और संवेदनशीलता के प्रतीक थे।  

उनके मार्गदर्शन और आशीर्वाद ने परिवार व  
समाज दोनों को नई दिशा दी। उनकी मधुर  
स्मृतियाँ आज भी हृदय को छूती हैं और  
प्रेरणा का स्रोत बनी हुई हैं।  

एक कर्मठ व्यक्तित्व और आदर्शवादी इंसान  
के रूप में उन्होंने अमिट छाप छोड़ी।  

परिवारजन ने उनकी पुण्यतिथि पर नमन  
करते हुए प्रार्थना की कि उनका स्नेह और  
आशीर्वाद सदैव सभी के साथ बना रहे।  

✒️ समस्त पवार परिवार की ओर से  
     भावभीनी श्रद्धांजलि

══════════════════════════════════════════════

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.