युवक की पीट-पीटकर कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार
युवक की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
युवक की पीट-पीटकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
- मवई के ग्राम बिलाईखार की घटना

मंडला . आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला के मवई विकासखंड मोतीनाला थाना क्षेत्र के ग्राम बिलाईखार में एक युवक को आपसी विवाद में लाठी, डंडे से पीट-पीटकर उनके बड़े पापा और फूफा ने हत्या कर दी गई। बताया गया कि मृतक युवक अनिल कुशराम पिता उदय सिंह 34 वर्ष निवासी ग्राम बिलाईखार, परदेशी मरावी पिता परतू मरावी 56 वर्ष निवासी ग्राम बिलाईखार और जोहन पिता ढोली 71 वर्ष निवासी ग्राम बिलाईखार रविवार की शाम एक घर में खाने पीने का कार्यक्रम किये। तीनों ने शराब पी और किसी बात को लेकर विवाद हो गया।

बताया गया कि नशे की हालत में आपसी विवाद के बाद परदेशी मरावी ओर जोहन ने अनिल कुशराम की लाठी ठंडे से पिटाई की और इस मारपीट में उसकी मौत हो गई। इस घटना की सूचना मोतीनाला पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मोतीनाला थाना प्रभारी हेमंत बावरिया अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी हेमंत बावरिया ने बताया कि तीनों लोग नशे में विवाद किये। जिसमें अनिल कुशराम की मौत हो गई। हत्या के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं