A description of my image rashtriya news “परेठा में लगा स्वास्थ्य का महाकुंभ: एक ही शिविर में टीबी और एड्स की जांच, 90 लोगों ने कराई जांच” - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

“परेठा में लगा स्वास्थ्य का महाकुंभ: एक ही शिविर में टीबी और एड्स की जांच, 90 लोगों ने कराई जांच”

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परेठा में टीबी और एड्स का शिविर आयोजित किया गया 

बुरहानपुर मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकार डॉ.राजेंद्र कुमार वर्मा एवं टीबी,एड्स विभाग का नोडल अधिकारी डॉ.आशुतोष जोशी के निर्देश अनुसार एवं खकनार अस्पताल के मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.अनुराग सोनी के मार्गदर्शन में शिविर परेठा में आयोजित किया गया l खकनार अस्पताल के एड्स परामर्शदाता हरलाल सिसोदिया ने उपस्थित लोगों को एचआईवी बीमारी की जल्दी से जल्दी जांच करवाने के लिए प्रेरित किया l शिविर में 90 लोगों की एचआईवी,एड्स और सिफलिस जांच की गई l एड्स परामर्शदाता सिसोदिया एचआईवी के प्रमुख लक्षण बताए है जैसे किसी व्यक्ति को बार बार टीबी होना,रात के समय पसीना आना,शरीर में लगातार एक से दो माह तक बुखार आना,लिंफ़ नोड में सूजन आना, बोलने में परेशानी होना आदि लक्षण किसी व्यक्ति को दिखाए दे तो जल्दी से जल्दी आईसीटीसी सीएचसी खकनार में एचआईवी की निःशुल्क जांच करवा ले l टीबी विभाग खकनार से सीनियर टीबी ट्रीटमेंट सुपरवाइजर राजू राठौड़ ने टीबी के प्रमुख लक्षण बताये जैसे शरीर का वजन नहीं बढना,दो हफ्ते से अधिक समय तक खांसी आना, हल्का बुखार आना, शरीर में थकावट होना,खांसी के साथ बलगम आना आदि लक्षण दिखाई दे तो सरकारी अस्पताल में टीबी की निःशुल्क जांच करवा सकते है l सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेपानगर के रेडियोग्राफर पीटर मेड़ा ने एक्स रे मशीन से उपस्थित लोगों की जांच l डबाली रैयत सीएचओ बलराम चौहान ने रूटीन की जांच करके बीमारियों के बारे में उपस्थित लोगों को समझाइश दी l स्टाफ नर्स कंचन वाल्मीकि ने गर्भवती महिलाओं की जांच की l शिविर में ए.एन.एम नीला काजले,आशा सुपरवाइजर संगीता सोलंकी,आशा सुपरवाइजर नवी दुबेकर,परेठा आशा कार्यकर्ता अतर यादव,नन्नी मोतीराम, आशा कार्यकर्ता साजनी रैयत शांति मंशाराम,आशा कार्यकर्ता गायत्री, जीवनलता बाबूलाल दाहिंदा आशा कार्यकर्ता का शिविर मे सहयोग रहा है l

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.