सिवनी जिले पहुंचने पहले ही पुलिस ओर किसानों की सजगता से 75 बोरी खाद के साथ बोलेरो वाहन जब्त
सिवनी जिले पहुंचने पहले ही पुलिस ओर किसानों की सजगता से 75 बोरी खाद के साथ बोलेरो वाहन जब्त
- प्रशासन की अवहेलना करते हुए आंखों में धूल झोंक कर खाद की हो रही काला बाजारी
- कृषि और राजस्व विभाग की टीम द्वारा सिवनी और बालाघाट जिले की ओर जाने वाले मार्ग पर रखी जा रही नजर
- भ्रष्ट कर्मचारी मौके का फायदा उठाकर कालाबाजारी में हे लिप्त
नैनपुर - मंडला जिले के नैनपुर में कृषि विभाग ने खाद की कालाबाजारी का मामला पकड़ा है। मार्कफेड गोदाम से खाद की बोरियों को बोलेरो वाहन के जरिए अवैध तरीके से सिवनी जिले ले जाया जा रहा था। जहां पुलिस प्रशासन की सजगता सतत् निगरानी और किसानों की दिन रात की मेहनत और सहयोग कृषि विभाग की टीम के साथ ब्लैक की जा रही खाद के वाहन को पकड़ा। जिसकी जांच के दौरान 75 बोरी यूरिया और 5 बोरी डीएपी बरामद की।गाड़ी क्रमांक एम पी - 51,ZA 7988 गाड़ी मालिक राकेश साहू, गाड़ी चालक राकेश साहू, निवासी जेवनारा जी तहसील नैनपुर जिला मंडला हे।
जिस वाहन को जब्त कर नैनपुर थाने लाया गया है। जहां वाहन चालक से पूछताछ और दस्तावेजों की जांच की गई। मौके पर कृषि विभाग की एसएडीओ पंचशीला वरकड़े सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। पंचनामा सहित आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। नैनपुर थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दा ने बताया कि खाद से लदा वाहन थाने लाया गया है। जांच जारी है। कृषि विभाग के प्रतिवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। नैनपुर एसडीएम आशुतोष ठाकुर ने बताया कि खाद की कालाबाजारी को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी। इसकोदेखते हुए कृषि और राजस्व विभाग की टीम बनाई गई। टीम द्वारा सिवनी और बालाघाट जिले की ओर जाने मार्ग पर नजर रखी जा रही थी। बताया गया कि खाद वितरण करने वाला नीरज मरकाम ही हमलों के साथ किसानों की खाद का बेखौफ हेरफेर कर रहा हे।
थाना प्रभारी द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा कहा गया कि मेहनताना के रूप में हमाल को चार चार ,पांच पांच बोरी खाद दी गई बिना लिखा पड़ी ओर बिना दस्तावेज के द्वारा ओर उसके द्वारा बताया गया कि गोदाम प्रबन्धक को भी नहीं बताया गया।यह सोचनीय ओर विचार करने वाला विषय हे ।जहां प्रशासन अधिकारी एस डी एम आशुतोष महादेव ठाकुर,तहसीलदार हीरालाल धुर्वे,नायब तहसीलदार कोल,नायब तहसीलदार पूजा राणा, कृषि विभाग की एसडीओ पंचशील वरकड़े,पटवारी पूरा स्टाफ ,किसान संगठन,किसानों को खाद पर्याप्त मात्रा में दिलाने दिन भर मेहनत कर रहे हे। समझाइश दे रहे हैं और वहीं शहंशाह बना खाद वितरक नीरज मरकाम सबको ताक में रख कर शासन प्रशासन की अवहेलना करते हुए आंखों में धूल झोंक कर खाद की काला बाजारी कर रहा हे।ओर पता नहीं ये खेल कबसे कर रहा हे ओर चल रहा हे भारत कृषक समाज संगठन शासन से मांग करता हे कि इस की तह तक जांच कर दोषी के ऊपर कड़ी कार्यवाही करे साथ ही जो भी इस खेल में शामिल हे उनके ऊपर भी कारवाही करे।इसी कड़ी में मंगलवार रात थांवर पुल के नजदीक से संदिग्ध वाहन को खाद ले जाते हुए पकड़ा गया है जिसका वहां चालक पुलिस प्रशासन ,कृषि विभाग,ओर किसान संगठन को गुमराह करता रहा तो दूसरी तरफ बड़े बड़े इस कम में लिप्त बिचौलिए ओर किसानों के दुश्मन इनको बचाने के लिए अपने अपने स्तर से प्रयास में लग गए हैं कहीं इनको भी पोल न खुल जाए।पर थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दा की सख्ती हे तहत वाहन चालक गुनाहों की परत ओर इस कार्य को करने में लिप्त लोगों के नाम बताना शुरू कर दिया। इस मामले में एसडीएम ने कहा कि इस मामले में मार्कफेड कर्मचारियों की भूमिका की जांच की जा रही है। किसानों की ओर से प्रस्तुत दस्तावेजों की भी जांच हो रही है। इसमें जो भी दोषी पाया जाता है उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। एक ओर किसान खाद की एक-एक बोरी के लिए लाइन में लगे हैं। वहीं शासन-प्रशासन खाद की उपलब्धता और वितरण के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। इसके बावजूद भ्रष्ट कर्मचारी मौके का फायदा उठाकर कालाबाजारी में लिप्त हैं। इससे शासन की योजनाओं पर पानी फिर रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं