कुएं में मिला लापता युवक का शव
कुएं में मिला लापता युवक का शव
- मानसिक विक्षिप्त बताया गया मृतक
मंडला . स्थानीय देवरी कला बबलिया में विगत 5 जुलाई से लापता चल रहे 30 वर्षीय युवक राममिलन यादव का शव 6 जुलाई को एक कुएं में तैरता हुआ पाया गया। बताया गया कि राममिलन यादव मानसिक रूप से विक्षिप्त थे और काफी दिनों से परेशान चल रहे थे। परिवार के सदस्यों ने उनकी तलाश जारी रखी थी।

6 जुलाई की सुबह जब लखन यादव अपने खेत घूमने गए, तो उन्हें कुएं में एक शव दिखाई दिया। शव की पहचान लापता राममिलन यादव के रूप में हुई। तत्काल 100 डायल के माध्यम से निवास पुलिस को सूचना दी गई। निवास थाना प्रभारी के निर्देश पर तत्काल एसआई और आरक्षक मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को कुएं से बाहर निकाला। इसके बाद डॉ. सुरेंद्र सिंह द्वारा शव का पोस्टमार्टम किया गया।

पोस्टमार्टम और पंचनामा की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिवारजनों को सौंप दिया गया। जिसके बाद युवक का अंतिम संस्कार किया। पुलिस के अनुसार युवक की मृत्यु का कारण उसकी मानसिक अस्वस्थता बताया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं